एक बात ध्यान रखें परीक्षा में पूर्व से ही की गई तैयारी की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि आपकी पढ़ने में रूचि है और आप पढ़ाई को बोझ नहीं समझते हैं, आपने अपना समय यूं ही बर्बाद नहीं किया है और ना ही कर रहें हैं, तो आपको सफल होने और सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता।
विशेष रूप से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी पर इस समय अत्यधिक दबाव होता है, क्योंकि 10वीं – 12वीं की परीक्षा को कैरियर का महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है। इसके बाद ही विद्यार्थियों का कैरियर से सम्बन्धित चुनाव, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल आदि क्षेत्र में प्रवेश और आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ होती है। बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित विद्यार्थियों के लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहें, जिसे सही रूप से लागू कर आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। कठिन परिश्रम और सही तैयारी से अच्छे अंक पाना और मेरिट में स्थान प्राप्त करना कोई बहुत मुश्किल कार्य नहीं है। शर्त यही है कि आप की तैयारी सर्वश्रेष्ठ होनी चाहिए।
पूर्व राष्ट्रपति डॅा एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार कहा था- किसी परीक्षा की तैयारी करना हमेशा उसी तरह होता है, जैसे किसी व्यक्ति द्वारा दुबला या मोटा होने की प्लानिंग करना, जिस प्रकार आप एक दिन में मोटे या पतले नहीं हो सकते, उसी तरह परीक्षा की तैयारी भी सोची-समझी रणनीति के बिना पूरी नहीं हो सकती। पूर्व राष्ट्रपति का यह कथन कई रूपों में महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से उन छात्रों के लिए जो यह सोचते हैं कि परीक्षा से कुछ दिनों पूर्व ज्यादा पढ़ाई कर वे बेहतर परिणाम प्राप्त कर लेंगे। संभव है ऐसा करने वाले विद्यार्थी ठीक-ठीक नम्बर प्राप्त कर लें। लेकिन यह आप जान लें कि निश्चित रूप से आने वाले समय में आप अपने कैरियर में स्वयं को पिछड़ता हुआ पायेंगे।
Study Plan
आपका स्टडी प्लान बेहतर और आपके पढ़ने की क्षमता के अनुरुप होनी चाहिए। इस समय तक आप यह अच्छी तरह समझ चुके होंगे, कि आपको किस विषय पर कितना समय देना है और कितनी तैयारी शेष करनी है। आपके प्लान में रिवीजन का भी भाग होना चाहिए, जिसका प्रत्येक दिन अभ्यास करें।
Don’t count study hours
सबसे गलत होता है, पढ़ाई के घंटे गिनना। अपने पढ़ाई के घंटे पर नहीं अपने प्रत्येक दिन के टास्क पर अपना ध्यान केन्द्रित करें। घंटे गिनकर आप स्वयं को संतुष्ट कर लेते हैं, लेकिन आपकी तैयारी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता।
Three years sample que. paper
इस विषय पर केवल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी ही ध्यान देते हैं, लेकिन मैट्रिक और बारहवीं की परीक्षा की अन्तिम तैयारी में यह भी अनिवार्य रूप से करना चाहिए। पिछले तीन वर्ष के सभी प्रश्न पत्र हल करें, विश्वास करें ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।
Good bye social media
एक अनुमान के अनुसार गत पांच वर्षों में युवाओं के 69 प्रतिशत समय पर केवल सोशल मीडिया का कब्जा रहा है। यह प्रतिशत 24 घंटे में केवल 16 घंटे के आधार पर निकाला गया है। आप सोचिये आपका कितना बहुमूल्य समय सोशल मीडिया में बर्बाद हो रहा है। आपके लिए बेहतर होगा आने वाले तीन-चार माह तक आप सोशल मीडिया को गुड बॅाय कह दें।
Analysis your strength and weakness
प्रत्येक विद्यार्थी के कुछ स्टरेंथ और कुछ वीकनेस होते हैं। कुछ छात्रों की राईटिंग स्किल बहुत बेहतर होती है, तो कुछ लोग न्यूमेरिकल्स बेहतर कर पाते हैं। आप थोड़ा मंथन कर आसानी से यह जान सकते हैं, कि आपमें क्या खास है? इसके बाद अपनी वीकनेस को ठीक करने के लिए सार्थक प्रयास करना है, अपनी वीकनेस को लेकर अपने अभिभावक-शिक्षक से खुल कर डिस्कसन करें, इसे छुपाने की कोई आवश्यकता नहीं है, अपनी वीकनेस का सामना पूरी दृढ़ता से करें।
Away your doubt
जिस तरह जब हम कहीं बाहर जाते हैं, तो अपना सारा सामान मिलाते हैं, तब हमें पता चलता है कि अमुक सामान छूट गया है, उसी तरह परीक्षा की अन्तिम तैयारी करते समय अपनी सभी संदेहास्पद प्रश्नो की सूची बनाएं और एक-एक कर सभी संदेह का समाधान करें, इससे आप जटिल व कठिन प्रश्नों को भी हल करने की क्षमता प्राप्त कर लेगें।
Stress free study
सबसे महत्वपूर्ण है कि आप परीक्षा और कठिन विषयों की समस्या के तनाव से मुक्त रहे। क्योंकि तनाव और दबाव में ना ही आप अध्ययन कार्य सही रूप से कर सकेंगे और ना ही आपकी नींद पूरी होगी। इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप तनाव मुक्त होकर तैयारी करें, जिससे आपकी तैयारी भी अच्छी होगी और आप पूरी तरह स्वस्थ भी रहेंगे।
एग्जाम के समय में एग्जाम फोबिया की समस्या से कई छात्र ग्रसित हो जाते हैं। जब आप डर रहे होते हैं तब आपका मन विचलित और अशांत हो जाता है और फिर आप अपनी सामान्य क्षमता वाला काम भी ठीक से नहीं कर पाते। जब भी आप ऐसा अनुभव करें, आंखें बंद कर लम्बी सांस अन्दर खीचें और छोड़े, ऐसा 4-5 बार कर तीन बार गुरु मंत्र या आपका जो भी अभीष्ट मंत्र हो उसका जप करें। आपके अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
पूज्य सद्गुरुदेव कहते हैं कि- यदि आपको किसी पेड़ की लकड़ी काटने में आठ घंटे लगते हैं, तो दो घंटे अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगायें, इससे आपका काम तेज गति से, कम समय में और बिना किसी दबाव के पूरा हो जायेगा। यदि इसी रणनीति से आप अपने अध्ययन की धार तेज कर लें तो परीक्षा काल में समय से पूर्व सरलता से सभी प्रश्न हल कर सकेगें और सर्वश्रेष्ठ सफलता प्राप्त करने में सफल होंगे। आज ही से क्यों? अभी से तैयार हो जाईये एक नई ऊर्जा के साथ कुछ बहुत बेहतर प्राप्त करने के लिए, स्वयं को साबित करने के लिए।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,