01 से 06 अप्रैल तक- समय अच्छा नहीं है। मन में बेचैनी रहेगी। आर्थिक मोर्चे पर विफलताओं या निराशा का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। आपकी नियमित दिनचर्या अव्यवस्थित हो जायेगी।
07 से 13 अप्रैल तक- हाथ आये अवसरों का पूर्ण लाभ उठायें, भाग्योदय की पूर्ण संभावना है। दौड़-धूप अधिक रहेगी, धन सम्बन्धी मामलों में सुधार होगा और अपना सामंजस्य नहीं बिठा पाने की वजह से दिक्कते आ सकती है। अपने रवैये को थोड़ा नर्म रखे। अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
14 से 20 अप्रैल तक- समय सामान्य है, नुकसान व असफलताओं की चिंता किये बिना अपने कार्य सम्पन्न करें। बुद्धि व विवेक से लिये गये निर्णय सही साबित होंगे। परीक्षा या इंटरव्यू में असफलता मिल सकती है। व्यर्थ के कामों में ना उलझें कोई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज गुम हो सकते है, जिसके चलते आपको परेशानी अथवा हानि का सामना करना पड़ सकता है। आप शत्रु संहारिणी बगलामुखी चेतना प्राप्ति दीक्षा ग्रहण करें।
21 से 30 अप्रैल तक- शिक्षा से संबंधित कार्यो में गहनता से अध्ययन कर श्रेष्ठ लाभ प्राप्त कर सकेंगे। तकनीकी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आशा के अनुरूप परिणाम मिलेगा, जिससे आगे की तैयारी में मदद मिलेगी। प्रोफेशनल एवं व्यापार की प्राप्ति होगी। बीच में ग्रह गोचर प्रतिकूल है, हर क्रिया-कलाप सावधानी पूर्वक करें, स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखना आपके हित में अन्यथा समस्याओं से घिर सकते हैं।
शुभ तिथियाँ 17,22,26,29
01 से 06 अप्रैल तक- इस समय उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी कार्य में बार-बार बाधा आ सकती है, जिससे आपका मन खिन्न व क्रोधित होगा। कार्य-व्यापार के लिये आपको दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है अपने निकट सम्बन्धियों से मधुर सम्बन्ध बना कर रखे। आप अक्षय धनदा लक्ष्मी प्राप्ति दीक्षा ग्रहण करें, आर्थिक लाभ के साथ परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनेगा।
07 से 13 अप्रैल तक- आप बिना किसी कारण किसी विवाद में पड़ सकते है। इस समय आपका स्वभाव क्रोध व उन्माद से भरा होगा। पाचन तंत्र के रोग आदि से भी ग्रसित होने की संभावना है। भागीदार से सम्बन्ध मधुर होंगे, पर सावधानी भी आवश्यक है। विद्यार्थियों का अध्ययन के प्रति झुकाव अधिक होगा।
14 से 20 अप्रैल तक- घर-परिवार में व्यवस्तता ज्यादा रहेगी। जमीन-जायदाद, भूमि-भूखण्ड आदि की खरीददारी के लिये समय उपयुक्त है। शरीर में आलस्य व थकान का भाव विद्यमान रहेगा। नौकरी में बॉस व अधिकारी का कोई व्यक्ति कान भर सकता है।
21 से 30 अप्रैल तक- आर्थिक स्थिति मजबूत करने के आपके प्रयास सफल हो सकते है। आप अपनी कार्य क्षमता में थोड़ी कमी महसूस करेंगे, साथ ही अपने प्रयास द्वारा इस कमी को दूर भी कर सकेंगे। आप अधिक व्यय के कारण आर्थिक मुसीबत में फंस सकते है। लोन आदि का चक्कर आपको महंगा पड़ेगा। आर्थिक सूझ-बूझ आपके लिये फायदेमंद होगी।
शुभ तिथियाँ 14,16,21,25
01 से 06 अप्रैल तक- यह सप्ताह आपके लिये अनुकूलता का संकेत कर रहा है, आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी। व्यापार व कामकाज में मशीन अथवा तकनीकी समस्या आ सकती है, जिससे उत्पादन व आय प्रभावित होगी, लेकिन शीघ्र ही सामान्य स्थितियां प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे।
07 से 13 अप्रैल तक- गुप्त शत्रु इस समय सक्रिय भूमिका में आ सकते है। किसी मामलों को लेकर आप मानसिक रूप से व्यथित हो सकते है। नया व्यापार प्रारम्भ करने के लिये किसी विशेष योजना को क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको कुछ हद सफलता भी मिलेगी।
14 से 20 अप्रैल तक– वाहन चलाते समय सावधानी बरते, दुर्घटना के संकेत है। किसी नई मुसीबत की भी संभावना दिख रही है, खास तौर पर संतान पक्ष की ओर से, संतान के अनर्गल क्रियाओं से आप दुःखी व परेशान हो सकते है, जिससे परिवार में कलह पूर्ण स्थितियां होगी। आप रिद्धि-सिद्धि सुख समृद्धि अक्षय स्वर्ण खप्पर दीक्षा ग्रहण करें जिससे प्रतिकूल परिस्थितियां आपके अनुकूल होगी।
21 से 30 अप्रैल तक- इस समय आपकी पदोन्नति हो सकती है, तथा आपके सैलरी में भी वृद्धि की संभावना है। किसी मित्र के आग्रह पर कहीं भ्रमण के लिये जा सकते है। ससुराल पक्ष से किसी बात पर अनबन हो सकती है, जिससे पति-पत्नी में मनमुटाव के आसार है, लेकिन समय के साथ पति-पत्नी में पूर्ववत प्रेम होगा
शुभ तिथियाँ 12,17,19,23
01 से 06 अप्रैल तक- माह का प्रारम्भ ठीक-ठाक होगा, धन-सम्बन्धी मामलों में विवेक पूर्ण निर्णय ले, अन्यथा आर्थिक समस्या मुश्किले पैदा करेंगी। मध्य में बीमारी आदि का सामना करना पड़ सकता है। किसी सम्बन्धी के द्वारा विश्वासघात की आशंका है। बाधाये, कुछ समय के लिए आपको व्यथित करेंगी, बाद में सब सामान्य हो जायेगा।
07 से 13 अप्रैल तक- इस सप्ताह व्यय अधिक होगा, कुछ फिजूलखर्ची भी हो सकती है, जिसके लिये आप बाद में पश्चाताप करेंगे। कर्तव्य के प्रति आपकी जवाबदारी अधिक होगी, जिससे थोड़ी झुंझलाहट अनुभव करेंगे। संयम व शांत मन से सारे कार्य करे, सफलता मिलेगी।
14 से 20 अप्रैल तक- इस सप्ताह यात्राओं का योग बन रहा है, जो आपकी प्रगति के हिसाब से अनुकूलतादायक है। विद्यार्थी, नौकरी-पेशा वालों के लिये यह सप्ताह विशेष कष्टकारी हो सकता है, स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिससे चिड़चिड़ापन रहेगा। व्यापारिक प्रतिस्पर्धी हावी होने का प्रयास करेंगे, जिससे आपके व्यापार में हानि भी उठानी पड़ सकती है। आप भगवती माया मोहिनी कायाकल्प युक्त सर्वसिद्धि प्रदायिनी दीक्षा ग्रहन करें, उन्नति-प्रगति के साथ ही सद्गुरूदेव जी की विशेष अनुकम्पा प्राप्त होगी।
21 से 30 अप्रैल तक- ज्ञान अर्जित करने का बेहतरीन समय है, इस समय का सदुपयोग करें, कार्य स्थल पर कर्मचारी आपका सहयोग करेंगे। विवाह आदि मांगलिक समारोह के कारण समय की व्यस्तता रहेगी। जिससे कार्य स्थल में सामंजस्य बनाना थोड़ा मुश्किल होगा।
शुभ तिथियाँ 09,11,16,21
01 से 06 अप्रैल तक- माह का प्रथम दिन प्रतिकूल है, किसी रिश्तेदार से सम्बन्धित कोई अप्रिय या अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कार्यो में विलम्ब के कारण किसी की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है। आप दूसरों की सहायता के लिये हाथ बढ़ायेंगे।
07 से 13 अप्रैल तक- पुराना दिया उधार पैसा वसूल होगा। व्यापार में कोई गलत निर्णय आपको भारी पड़ेगा जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। शत्रु व विरोधियों से सतर्क रहें। भावुकता में आकर आप कोई गलत निर्णय कर बैठेंगे। आप अपने जीवन में आ रही समस्याओं के निवारण के लिये मारूति नंदन बल-बुद्धि तेजस्वी प्राप्ति दीक्षा ग्रहण करें।
14 से 20 अप्रैल तक- व्यापार में दूर दर्शिता से भरे हुये निर्णय आप लेंगे, जिसमें आपको आंशिक रूप से धन लाभ भी प्राप्त होगा। बिना बात ही किसी से तर्क-विर्तक हो जायेगा। पैसा तो आयेगा, परन्तु पास में टिक नहीं पायेगा। धन आने से पूर्व जाने का रास्ता तैयार होगा। विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सम्पति मामलों में किसी की मदद मिलेगी।
21 से 30 अप्रैल तक- कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल नहीं हो पायेगी। फालतू के कार्यो में समय व ऊर्जा दोनों ही नष्ट होंगे। आलोचना व निंदा से घबरायें नहीं। जीवन साथी से हल्के-फुल्के वैचारिक मतभेद हो सकते है। संतान के अध्ययन, कैरियर, विवाह जैसी चीजों को लेकर हल्का-फुल्का तनाव रहेगा। व्यापार में ग्रह गोचर पक्ष में नहीं है।
शुभ तिथियाँ 07,12,14,18
01 से 06 अप्रैल तक- यह सप्ताह अशांति कारक सिद्ध हो सकता है। बहुत अधिक परिश्रम के बाद भी अपेक्षित फल प्राप्त नहीं हो सकेगा। पुश्तैनी जायदाद के मामलों में नई रूकावटें उत्पन्न हो सकती है, आपका हक भी मारने का प्रयास होगा अथवा आपके अधिकारों का हनन हो सकता है। मगर ध्यान रखें बात-चीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान कर पायेंगे। आप गुरू हृदय स्थापन दीक्षा ग्रहण करें, कार्य सिद्धि व सफलता की प्राप्ति होगी।
07 से 13 अप्रैल तक- कार्य-व्यापार में ताल-मेल बनाने का प्रयास करेंगे, जिसमें कुछ हद तक सफलता मिलेगी। परिवार को लेकर चिंतित रहेंगे, विशेष तौर पर संतान पक्ष के लिये। यह समय आपको नई सीख देगा, बीच में आप थोड़ा निराश हो सकते है, परन्तु शीघ्र ही आप सामान्य हो सकेंगे। भौतिक सुख-सुविधा में थोड़ा अभाव का सामना करना पड़ सकता है।
14 से 20 अप्रैल तक- गोपनीय व गुप्त मामलों का निपटारा हो सकता है। आपके व्यक्तित्व में प्रखरता आयेगी तथा आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। घर खर्च व आय के मध्य सुनियोजित बजट में भविष्य के लिये बेहतर होगा।
21 से 30 अप्रैल तक- इस सप्ताह आपके भीतर क्रोध का भाव होगा, जिससे आपके निकट सम्बन्धी आपसे दूरी बना सकते है। घर-परिवार व कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेगी। पुत्री के विवाह का प्रयास सफल होने की संभावना है। किसी सेवा कार्य अथवा धार्मिक यात्रा के आप भागीदार बन सकते हैं।
शुभ तिथियाँ 05,10,14,16
01 से 06 अप्रैल तक- व्यापार में कोई बड़ी डील या ऑर्डर आप प्राप्त कर सकते है, जिससे आर्थिक लाभ का अच्छा योग बन सकेगा। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। घर-परिवार में आनन्दपूर्ण वातावरण रहेगा। कार्य स्थल पर सीनियर कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा, पूर्व में दिया हुआ इंटरव्यू सही परिणाम के संकेत दे रहा है। आपका दाम्पत्य जीवन भी सौहार्दपूर्ण रहेगा।
07 से 13 अप्रैल तक- मेहनत व परिश्रम का उचित लाभ इस समय मिलना मुश्किल है। जीवन यापन योग आमदनी ना होने से आप व्यथित व दुःखी रहेंगे। परिवार में भी तनावपूर्ण माहौल हो सकता है। आपको अपना जीवन विपत्तियों से घिरा महसूस होगा। आप सही चिंतन करें, उचित मार्ग की प्राप्ति होगी। सभी उपद्रव के निवारण हेतु अक्षय धनदा लक्ष्मी प्राप्ति दीक्षा ग्रहण करें।
14 से 20 अप्रैल तक- ग्रह योग विपरीत दिशा में चल रहे है, धन हानि की आशंका है। आप व्यापार को पटरी पर लाने का भरपूर प्रयास करेंगे, परन्तु अपेक्षित सफलता नहीं मिलती दिख रही है। शनि के प्रभाव है, दाम्पत्य सम्बन्धों में कटुता का भाव हो सकता है।
21 से 30 अप्रैल तक- आप किसी ईर्ष्यालु व्यक्ति के जालसाज में फंस सकते है। जिससे आपको सामाजिक अपयश का सामना करना पड़ सकता है। कानूनी समस्यायें भी आ सकती है। परिवार से ताल-मेल बनाकर रखें, जिससे बाहरी शत्रुओं पर अपना प्रभुत्व बनाने में सफल हो सकेंगे।
शुभ तिथियाँ 03,07,26,31
01 से 06 अप्रैल तक- श्वास सम्बन्धित किसी रोग से पीडि़त हो सकते हैं। आप में जोश, उत्साह तो भरपूर रहेगा, लेकिन अपेक्षा अनुरूप लाभ के अनुमान कम ही है। कहीं दूर की यात्रा पर जा सकते है। आपको नई नौकरी विशेष पदभार के साथ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जा सकता है।
07 से 13 अप्रैल तक- इस समय आपको अपने दायित्वों का निर्वहन विवेक पूर्ण करना होगा, अन्यथा रिश्तो में खटास की संभावना है। खर्च की अधिकता रहेगी। पति-पत्नी के मध्य झगड़े की स्थिति बन सकती है। इस समय आर्थिक निवेश ऋण, विरासत में मिलने वाली सम्पति आदि मामले आपके लिये हानिकारक है। रिद्धि-सिद्धि सुख समृद्धि अक्षय स्वर्ण खप्पर दीक्षा ग्रहण करें, जिससे पौरूषमय स्थितियों को आत्मसात कर सकेंगे।
14 से 20 अप्रैल तक- इस समय आप पर अनेक मामलों का दबाव रहेगा, अनेक स्थितियां-परिस्थितियां बनती बिगड़ती नजर आयेंगी। आप चिंतित अथवा तनाव अनुभव कर सकते है। जिसका प्रभाव आपके लाभ में न्यूनता के आसार है, कर्मचारी वर्ग अपने सीनियर के दुर्व्यवहार से परेशान हो सकते हैं।
21 से 30 अप्रैल तक- कानूनी मुद्दे आपको व्यथित कर सकते है। कई कारणों से स्थितियां आपके विरूद्ध बन सकती है, लेकिन आप अपना पूरा प्रयास जारी रखें, किसी रिश्तेदार अथवा मित्र से बेहतर सहयोग मिल सकता है। घर-गृहस्थी के मामले सामान्य रहेंगे, हो सकता है। आर्थिक मामलों में हाथ थोड़ा तंग ही रहेगा।
शुभ तिथियाँ 01,05,11,29
01 से 06 अप्रैल तक- इस सप्ताह जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, उनका स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। भाग-दौड़ करने पर आपके कार्य सफल हो सकेंगे। लम्बे समय से अटका पैसा प्राप्त हो सकता है। अत्यधिक व्यय से आर्थिक बजट गड़बड़ हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
07 से 13 अप्रैल तक- आपका कार्य के प्रति सर्मपण और ईमानदार कार्य प्रणाली आपके विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान करेगी। आपके बुद्धिमता पूर्ण निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे। परिवार में प्रेम, स्नेह का वातावरण रहेगा। लापरवाही या टाल-मटोल की आदत महंगी सिद्ध होगी।
14 से 20 अप्रैल तक- समय शुभाशुभ फलदायक है, इस समय आपमें ईर्ष्या का भाव रह सकता है। कैरियर से सम्बन्धित ठोस निर्णय लाभदायी रहेंगे। किसी तरह की चोटादि का भय है, वाहन सावधानी से चलायें। गुप्त शत्रुओं के हावी अथवा प्रतिस्पर्धियों द्वारा कोई कुचक्र रचा जा सकता है। आप शत्रु संहारिणी बगलामुखी चेतना प्राप्ति दीक्षा ग्रहण करें, शत्रु निस्तेज होंगें।
21 से 30 अप्रैल तक- नया वाहन या फर्नीचर आदि खरीद सकते है। तीर्थ यात्रा के भी योग बन रहे हैं, हो सकता है सपरिवार किसी विशिष्ट धाम की यात्रा में भाग लें यात्रायें लाभदायक रहेंगी, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने पर मन प्रफुल्लित रहेगा। बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिंता सतायेगी, विवाह योग्य जातक के विवाह प्रस्ताव आने की संभावना है, हो सकता है बात बन जायें ।
शुभ तिथियाँ 03,09,12,30
01 से 06 अप्रैल तक- इस सप्ताह पुराना लिया गया कर्ज ना चुका पाने से नई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी में अनबन हो सकती है, आपसी ताल-मेल बनाने का प्रयास करें। स्वास्थ्य के लिये भी ग्रह-गोचर सही संकेत नहीं दे रहें है। आप अक्षय धनदा लक्ष्मी प्राप्ति दीक्षा ग्रहण करे जिससे निर्बल ग्रहों से रक्षा होगी, साथ ही ग्रहों की अनुकूलता से आप सही दिशा में अग्रसर हो सकेंगे।
07 से 13 अप्रैल तक- प्रतिस्पर्द्धा व द्वेष की स्थितियां अभी भी बने रहने के आसार है। शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है व्यर्थ के कामों में समय व्यतीत हो सकता है। धन सम्बन्धी मामले की समस्यायें एक-एक करके बढ़ती जायेंगी। नौकरी-पेशा वाले व्यक्तियों के लिये समय अनुकूल है।
14 से 20 अप्रैल तक- आपके स्वभाव में दृढ़ता व कठोरता आयेगी, जिससे संवेदनशील रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है, साथ ही धन हानि के प्रबल योग बन रहे है, किसी सम्पति की चोरी अथवा किसी तरह का नुकसान हो सकता है, सावधानी बरतें। संतान पक्ष से अनुकूल परिणाम मिलेगा। विवाह योग्य पुत्री के विवाह के लिये आप चिंतित हो सकते है।
21 से 30 अप्रैल तक- किसी से कलह, वाद-विवाद होने की संभावना है। किसी मित्र के अप्रिय व्यवहार से मन खिन्न होगा। जीवनसाथी की तरफ से पारिवारिक व आर्थिक दोनों तरह के लाभ के संकेत है। जिससे आपके रिश्ते में नवीनता व उल्लासमय स्थितियां बनेगी और गृहस्थ जीवन सुखमय होगा।
शुभ तिथियाँ 01,19,21,25
01 से 06 अप्रैल तक- माह की शुरूआत में कानूनी अड़चने आने की संभावना है। जिससे आप मानसिक और शारीरिक रूप से व्यथित हो सकते है। अपने स्वास्थ्य व खान-पान पर विशेष ध्यान दे, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते है।
07 से 13 अप्रैल तक- मध्य सप्ताह में किसी परिजन के अस्वस्थ होने के कारण मन बोझिल रहेगा। कार्य-व्यापार पर भी प्रतिकूल असर दिखेंगे। संतान से किसी बात पर अनबन हो सकती है, नियंत्रण रखने का प्रयास करें, अन्यथा संतान पक्ष विरोध में अपना ही अहित कर लेंगे। आप इस समय गुरू हृदय स्थापन दीक्षा ग्रहण करें, जिससे आपके जीवन में आ रही समस्यायें दूर होगी।
14 से 20 अप्रैल तक- आर्थिक मामलों में स्थितियां पहले से बेहतर होगी, किसी घनिष्ट मित्र से अनुकूल लाभ प्राप्त होगा। कैरियर से जुड़े मामले इस समय विशेष लाभ देंगे। लम्बी अवधि की योजनाओं में किये गये निवेश से हानि होगी। प्रोपर्टी क्रय-विक्रय मामलों में विशेष सावधानी रखें। पेट या सिर दर्द की समस्या से पीडि़त हो सकते है। महिलाएं घरेलू विवाद को तूल ना दें तो बेहतर होगा। अन्यथा अपना ही अहित होने की प्रबल संभावना है।
21 से 30 अप्रैल तक- किसी धार्मिक यात्रा की तैयारी इस समय जोर-शोर से होगी, आप किसी विशिष्ट तीर्थ की यात्रा कर सकते है। जिससे आत्मिक संतोष व विशेष अनुभूति की संभावना है। घरेलू परेशानियां भाई-बहन में दूरी उत्पन्न करेंगे।
शुभ तिथियाँ 03,22,27,30
01 से 06 अप्रैल तक- इस समय कार्य में संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आप बिना किसी कारण परेशान हो सकते है। घर-परिवार की आपको चिंता सतायेगी। नवजात शिशु को लेकर महिलाएं भी चिंतित रहेंगी। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से भी थोड़ी तंगी रहेगी। युवा जातक को कैरियर से सम्बन्धित स्थायी सफलता मिलने की संभावना है।
07 से 13 अप्रैल तक– कठिनाई के बावजूद अनेक कार्य सफल हो सकेंगे। तेल, मशीनरी एवं किराना व्यापारी को लाभ प्राप्त होगा। लेकिन श्वास और गठिया से संबंधित पीड़ा का भी सामना करना पड़ सकता है। कुछ मुद्दों पर आप अधिक उग्रता से भर जायेंगे, जो आपके लिये अहितकारी होगा। आप रिद्धि-सिद्धि सुख समृद्धि अक्षय स्वर्ण खप्पर दीक्षा ग्रहण करें, आरोग्यता के साथ सुस्थितियों में वृद्धि होगी।
14 से 20 अप्रैल तक- इस सप्ताह आप नये वाहन की खरीदारी कर सकते है, साथ ही निवेश की भी संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति इस समय अच्छी रहेगी। यात्राओं का योग है, संतान से भी बेहतरीन सहयोग के आसार दिख रहे हैं।
21 से 30 अप्रैल तक- किसी पारिवारिक सदस्य से मनमुटाव हो सकता है इसके साथ पैतृक सम्पति पर कोई नया विवाद खड़ा हो सकता है। आप फालतू के लोगों से कम से कम बात करें, अन्यथा अंत में आपको ही हानि पहुँचाने की कोशिश आपके विरोधी करेंगे।
शुभ तिथियाँ 01,05,24,29