दिन भर घर से बाहर रहने पर आप खुश रहते हैं, लेकिन घर में प्रवेश करते ही आपका मूड़ बदल जाता है? घर में बेवजह परेशानियां बढ़ने लगी हों, तो यह आपके आस-पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है। घर में अगर किसी भी प्रकार की कोई नकारात्मक ऊर्जा आ जाये, तो इससे हमारा मन तो उदास होता ही है, साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। इस नकारात्मक ऊर्जा को भले ही हम देख नहीं पाते हैं, लेकिन इसे महसूस कर सकते हैं। इस ऊर्जा से न केवल परिवार में दूरियां बढ़ती हैं, बल्कि परिवार के लोगों में झगड़े भी होते हैं। वास्तु शास्त्री कहते हैं कि अगर आपके घर में अनावश्यक रूप से परेशानियां आ रही हैं, तो समझिये घर में नकारात्मक ऊर्जा है। यह ऊर्जा ग्रह दोष, वास्तु दोष, स्थान अथवा भूमि दोष, पितृदोष आदि की वजह से पैदा हो सकती है। याद रखें, नकारात्मक शक्तियां घर में क्लेश कराती हैं और घर की बरकत में बाधा डालती हैं। सही कारण की जानकारी प्राप्त कर इस ऊर्जा को दूर करने की जरूरत है।
यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा है निगेटिव एनर्जी यानी नकारात्मक ऊर्जा हमें दिखाई तो नहीं देती, लेकिन यह अपना असर जरूर दिखाती है। जिस घर में ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा हो, वहां के माहौल में एक अजीब सी उदासी या निरसता होती है। ऐसे घर में रखे पेड़-पौधे भी मुरझाने लगते हैं। बिना किसी बात पर आपस में चिड़-चिड़ाहट की स्थितियां बनी रहती हैं। हमें खुद से और अपने आस-पास की वस्तुओं से परेशानी होने लगती है। या यूं कहें कि ऐसे घर की बरकत रूक जाती है। घर में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले शख्स को गुस्सा बहुत आता है। आपको ठीक से नींद नहीं आती है। घर में कोई-न-कोई उपकरण खराब रहता ही है। बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। घर में लड़ाई झगड़ा होता है। इसीलिये यह जरूरी है कि इस नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर करने के लिये कुछ खास प्रयास किये जायें। अब सवाल यह है कि इस ऊर्जा को पहचाने कैसे? आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं, यह पानी में पता लगाया जा सकता है। एक साफ गिलास में इतना समुद्री नमक लें कि गिलास का दो-तिहाई हिस्सा भर जाये। अब इसमें पानी डालें।
इस गिलास को वहां पर रखें, जहां आपको लगता है कि यहां सबसे ज्यादा नकारात्मक चीजें आती हैं। इसे ऐसी जगह रखें कि वह किसी को दिखे नहीं। पूरे दिन के लिये इसे वहीं छोड़ दें। ख्याल रहे, उस जगह के आस पास कोई न जाये। 24 घंटे बाद उस गिलास को देखें। अगर गिलास वैसा ही है, जैसा आपने छोड़ा था, तो किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। अगर गिलास में थोड़ा बहुत भी परिवर्तन है, तो आपके घर में उस जगह नकारात्मक ऊर्जा है। ऐसे में यह क्रिया फिर से नये गिलास के साथ दोहरायें, फिर से देखें। अगर कोई अंतर आता है, तो घर में आपके नकारात्मक ऊर्जा ही है।
जीवन दायिनी ऊर्जा का प्रवेश
आपने स्वयं भी अनुभव किया होगा कि जब आप किसी साफ-सुथरे कमरे में जाते हैं, तो अच्छा महसूस करते हैं। उस वातावरण में कुछ देर रूकने का मन भी करता है। कुल मिलाकर बात यही है कि आप अपने घर से नकारात्मकता दूर करने के लिये साफ-सफाई का उचित ध्यान रखें, क्योंकि घर के खराब वातावरण में मन बेचैन रहता है। इसलिये घर की नियमित सफाई करें। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से दीवारों और समानों पर धूल-मिट्टी जम जाती है, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं। घर में वस्तुओं पर जमी धूल, जगह-जगह पर लगे मकड़ी के जाले, काम में न आ रही बेकार वस्तुयें, जब इनकी सफाई की जाती है, तो नकारात्मक ऊर्जायें अपने आप ही घर से बाहर चली जाती हैं। हर रात जहां हम खाना बनाते हैं, उस जगह की सफाई रात में ही कर दें। जुठे बर्तन किचन में न छोड़ें। हमें घर में अपने कपड़े ऐसे ही कहीं नहीं डाल देने चाहिये, इनकी एक जगह होनी चाहिये। घर के परदे, दीवारें और खिड़कियां वगैरह साफ रखें। जब हमारा घर साफ रहता है, तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त होती है।
फिजूल की चीजों को घर से हटाने में ही भलाई है। इसे हटाने से घर में सकारात्मक वातावरण बनता है। प्राकृतिक ऊर्जा हमेशा ही हमारे लिये फायदेमंद होती हैं। इसलिये घर में ताजी हवा और सूरज की किरणों को घर में आने देना चाहिये। इससे घर में सकारात्मक माहौल रहता है। सुबह की धूप से घर में ताजगी भी आती है, इसीलिये घर की खिड़कियां खोलें और सकारात्मक ऊर्जा को घर के अन्दर आने दें। सुबह उठते ही हमें अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे खोलने चाहिये, ताकि नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाये।
सूरज की किरणों से हमें विटामिन-डी मिलता है, जिससे स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है। सूरज की रोशनी डिप्रेशन जैसी बीमारियों को खत्म करती हैं। हमें अपने कपडों को भी सूरज की रोशनी दिखानी चाहिये।
घर की नजर भी उतारें
नजर दोष से बचाव के लिये अक्सर घर के बड़े बुजुर्ग आग में मिर्च और सरसों जलाते हैं। नकारात्मकता दूर करने के लिये अजवाइन की बत्ती भी जलाते हैं। अगर आपके घर को किसी की नजर लग गई है, तो इस दोष यानी नकारात्मकता को दूर करने के लिये आपके घर में कपूर की पत्तियों या तेजपत्ते, लौंग आदि को जला सकते हैं। इसके जलने से घर में मौजूद नकारात्मक चीजें समाप्त होती हैं और सकारात्मकता बढ़ती है। इसके अलावा देवदार, लेवेंडर और चीड़ के पेड़ के पत्ते भी धुएं के लिये इस्तेमाल में ला सकती हैं। शुद्ध नमक का इस्तेमाल भी एक तरीका है अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने का। ऐसा माना जाता है कि शुद्ध नमक से हवा में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है।
इसके लिये हमें एक कप गर्म पानी में थोड़ा नमक डालकर उसे घर के कोनों में छिड़कना चाहिये। घर के कोनों में सबसे ज्यादा असरदार उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम के कोने माने जाते हैं। यहां यह उपाय जरूर करें। इसके अलावा अपने नहाने के पानी में भी एक कप शुद्ध नमक का पानी मिला सकते हैं। इस पानी से नहाने से शरीर स्वस्थ रहता है और नकारात्मक ऊर्जायें नहीं पनपतीं। ‘जब भी आपका मन घर जाने को न करें! घर में मन भारी-भारी सा लगे या फिर घर में जब हों, तो हमेशा यह मन करें कि मैं कहीं बाहर निकल जाऊं, तो समझिये आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है। अगर कोई इंसान अपने ही घर में खुश नहीं है, तो समझिये कि उसके आस-पास नकारात्मक ऊर्जायें हैं। इसी तरह अगर ऑफिस में भी अगर आपको जाने का मन नहीं करता या फिर काम में मन नहीं लगता है, तो आपके पास नकारात्मक ऊर्जायें घूम रही हैं।’
फिर से व्यवस्थित करें फर्नीचर
नकारात्मकता को समाप्त करने के लिये आपको घर के सभी समान पुनः व्यवस्थित करना चाहिये। कम से कम महिने में एक बार। वैसे यह संभव तो नहीं है, क्योंकि भारी फर्नीचर हर महिने नई जगह पर लाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आप जितनी वस्तुयें हिला सकते हैं, कम-से-कम उतना जरूर करें, क्योंकि एक ही जगह पर महीनों से पड़ा मेज उस जगह को नकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। यदि उसका स्थान बदल दिया जाये, तो पहला उस जगह की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने का रास्ता मिलेगा और दूसरा उस जगह पर नई वस्तु लाने से सकारात्मक ऊर्जा आयेगी। इसलिये इस आसान फंडे पर जरूर गौर फरमायें। हर महीने नहीं तो कम-से-कम दो-तीन महिने में एक बार आप कुछ चीजें तो हिलाकर नई जगह पर शिफ्रट कर सकते हैं। कई बार एक चीज को एक ही जगह पर देखते-देखते बोरियत होने लगती है, इसलिये समय-समय पर घर के फर्नीचर की सेटिंग या अन्य साज-सज्जा में थोड़ा बदलाव लायें।
तालियों का सकारात्मक प्रभाव
ध्वनि भी सकारात्मक ऊर्जा को गति देती है। इससे भी घर को शुद्ध किया जा सकता है। नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने का इससे आसान तरीका कोई नहीं हो सकता। यदि आपको लगता है कि आपके घर या ऑफिस का कोई एक कमरा या कोई खास कोना, नकारात्मक ऊर्जा की चपेट में है, तो वहां जायें और पूरे विश्वास के साथ जोर-जोर से ताली बजायें। ऐसा करते हुये आपके मन और दिमाग में सकारात्मक विचार होने चाहिये, तभी यह उपाय काम करेगा। तालियों की आवाज और उसके वाइब्रेशन से नकारात्मक ऊर्जायें खत्म होती हैं। हमें अपने घर की चारों दिशाओं में तालियां बजानी चाहिये और मुख्यतः घर के कोनों में, अलमारियों में और अपने घर की सीढि़यों के नीचे भी। तालियां हल्की, लेकिन आवाज वाली होनी चाहिये। गलत तालियां बजाने से नकारात्मक ऊर्जायें कम होने की बजाय बढ़ती हैं। तालियों के अलावा हम घंटी, विंड चाइम, कोई अन्य वाद्य यंत्र ध्वनि के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं।
काम की जड़ी-बूटियां
सुगन्धित जड़ी-बूटियां, जो ताजा हों, मुरझाई या सूखी हुई न हों, इन्हें लाकर घर में जलायें और संभव हो, तो इससे उत्पन्न होने वाले धुयें को घर के एक-एक कोने तक लेकर जायें, ताकि हर कोने से निगेटिव एनर्जी खत्म हो सके। इन जड़ी-बूटियों से उत्पन्न होने वाला सुगंधित धुआं घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करेगा। इसके साथ ही यह अपनी खुशबू से अपनी सकारात्मक ऊर्जा लायेगा। इस उपाय को करते समय घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें।
घर या ऑफिस से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का एक और कारगर तरीका है एसेंशियल ऑयल यानी खुशबुदार तेल। तेल की खुशबू घर की शुद्धि के लिये काफी ताकतवर तत्व के रूप में काम करती है। यह तेल आपके पास में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में कारगर है। एसेंशियल ऑयल का एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण घर के माहौल को शुद्ध बनाते हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिये हम कुछ खास तरह के तेल इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे नींबू का तेल, सेज, लैवेंडर, स्वीट ऑरेंज और पेपरमेंट ऑयल आदि।
नमक में अद्भुत शक्ति होती है, जो सभी प्रकार के नकारात्मक प्रभावों को नष्ट करने में प्रभावी है। एक कांच की कटोरी में समुद्री नमक भरें। इस कटोरी को बाथरूम में रखें। इससे
नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।
घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिये, घर में कपूर और लौंग का धुआं करें। यह धुआं वायु द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करता है, जो दिमाग को शांत रखने में मदद करता है। साथ ही घर से नकारात्कता भी दूर होती है। घर में नित्य गाय के घी का दीपक जलायें। नकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ आपके घर के प्रभावी बैक्टीरिया को भी यह खत्म कर देता है। घर के किसी कोने में अंधेरा रहता है, तो वहां हर हफ्रते नियमित रूप से गंगाजल छिड़कें।
थोड़ी सी दालचीनी को एक कप में डालकर घर के मुख्य दरवाजे पर रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से दूर रहती है या फिर आप सूर्यास्त के समय केसर युक्त पानी भी मुख्य द्वार पर छिड़क सकते हैं। नकारात्मक ऊर्जा से घर को मुक्त रखने के लिये पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे से बर्तन में नमक भर कर रखें और हर चौबीस घंटे के बाद इसे बदल दें। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
घर जितना प्राकृतिक लगेगा, उतना ही उसका आभा मण्डल सकारात्मक होगा। इसलिये घर के आस-पास पेड़-पौधे लगायें। घर की आभा को कायम रखने के लिये समय-समय पर उसकी मरम्मत, रंग-रोगन आदि करवायें, ताकि नयापन व ताजगी बनी रहे।
निधि श्रीमाली
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,