पैसो का महत्त्व बच्चो को छोटी उम्र से समझाना अनिवार्य है, अपने जीवन में आगे चलकर हर छोटी बड़ी जरूरतों को सफल रूप में चलाने में पैसा अहम है, साथ ही अगर पाँच साल की उम्र से हम बच्चो को पैसे बचत करना सीखाते है तो छोटी छोटी चीजे जो उनकी पढ़ाई में काम आती है। जैसे ADDITION, SUBSTRACTION साथ ही किसी चीज की कितनी VALUE होती है बच्चो को समझने के लिये सरल हो जाता है।
साथ ही बच्चे इस बचत की आदत से अपने लक्ष्य को सरलता से समझ सकते है। साथ ही कुछ पाने के लिये उन्हे कितनी बचत या कितना श्रम करना होगा, ये अगर बाल्य अवस्था से बच्चों के मस्तिष्क मे बैठाया (INCULCATE) किया जाये तो आगे चलकर जीवन में वे एक अच्छे निवेशक (INVESTOR) बनने व हर बुरे-अच्छे समय के लिये बचत (SAVING) का भाव सिखेंगे। ये सभी बच्चों से निवेदन है कि यह SAVING आप माता-पिता के देखरेख (SUPER VISION) में ही करे।
भारत सरकार द्वारा ऐसी कई योजना दी गई है जिसे आप अच्छी तरह सोचकर व अपने स्वयं के विवेक पर ले सकते है। जैसे बेटियों के लिये सभी बैंको में सुकन्या योजना या फिर POST OFFICE में RD – RECURING DEPOSIT जो हर माह न्युनतम राशि देकर खोली जाती है या MIS- MONTHLY INVESTMENT SHCEME ये काफी वर्ष से चल रही है व भरोसे योग्य है।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,