आपका मस्तिष्क उर्वर है। निरन्तर नई से नई बात सोचना, नये से नये कार्यों को करने में रुचि लेना तथा कठिन से कठिन संघर्ष में जूझना आपका प्रिय विषय है। आप किसी भी वस्तु को व्यर्थ नहीं समझते और प्रत्येक पदार्थ का भली प्रकार से उपयोग करने की कला आपको आती है। यदि आप रचनात्म क्षेत्र में कार्य करें, तो निश्चय ही आपको पूरी-पूरी सफ़लता मिल सकती है। आपके लेखन में मौलिकता होती है, कल्पना की बारीकी होती है तथा एक ऐसा ओज आपकी रचना में होता है, जो बरबस ही दूसरों को बांधने में समर्थ होता है।
यद्यपि यह बात स्पष्ट है कि आपके जीवन में कोई भी कार्य आसानी से नहीं होता, प्रत्येक कार्य के प्रारम्भ में बाधाएं तथा कठिनाईयां आती हैं और काफ़ी संघर्षों के बाद ही आप उस कार्य में सफ़ल हो पाते हैं, परन्तु इसके साथ ही साथ यह बात भी निश्चित है कि आप जीवन के धनी हैं, साहस और हिम्मत की आपमें कमी नहीं और जब तक आप कार्य को अपने मन के अनुरूप सम्पन्न नहीं कर लेते है, तब तक आपको चैन नहीं मिलता।
आपके घर का वातावरण प्रारम्भ से ही इतना उन्नत और सम्पन्न नहीं रहा होगा। आज आप जिस स्तर पर पहुंचे है, वह निश्चय ही आपके स्वयं के प्रयत्नों का ही फ़ल है। इस प्रगति में भाईयों, सम्बन्धियों या रिश्तेदारों से नहीं के बराबर सहयोग मिला होगा। यह आपकी प्रतिभा और परिश्रम का ही फ़ल है कि एक साधारण से घर में जन्म लेकर इतनी ऊंचाई तक आप पहुंच सके हैं। भाग्य की दृष्टि से आप अत्यन्त श्रेष्ठ हैं। आपके सम्पर्क में जो भी आता है वह शुभ फ़ल प्राप्त कर लेता है या उसकी उन्नति हो जाती है। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि जीवन में जो भी आपके सम्पर्क में आएगा या आपका विश्वास और मित्रता प्राप्त करेगा, वह निश्चय ही भाग्य की दृष्टि से ऊंचा उठ सकेगा और सफ़लता प्राप्त कर सकेगा।
आपका प्रधान गुण है मौलिकता। जीवन में जो भी कार्य आप करते है, वह घिसे-पिटे तरीके से न कर उसमें कुछ नवीनता या मौलिकता ले आते हैं। जिन कार्यों को लोग व्यर्थ समझकर छोड़ देते हैं, उन्हीं कार्यों में आप कुछ ऐसी विशेषता पैदा कर देते हैं कि लोगों का ध्यान बरबस उनकी ओर आकृष्ट हो जाता है।
आपका दूसरा प्रधान गुण है स्वतन्त्र निर्णय लेने की शक्ति। आप अपने जीवन में न तो किसी के अनुचित दबाव में रहे है और न कोई आपके विचारों पर हावी हो सकता है। स्वतन्त्र निर्णय लेने की शक्ति आप में प्रबल है। जो भी कार्य करते हैं ,वह अपने विवेक और अपनी बुद्धि के अनुरूप ही। यद्यपि यह बात स्पष्ट है कि निर्णय लेने से पूर्व आप अपने सभी परिचितों की राय ले लेते हैं। यह बात भी स्पष्ट है कि कार्य करने से पूर्व उसके पक्ष और विपक्ष में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर लेते हैं, परन्तु उसके बाद जब आप निर्णय लेते है तब वह आपका स्वतंत्र निर्णय होता है।
आपका तीसरा प्रबल गुण है आपका स्वयं का विशाल व्यक्तित्व। जीवन में हमेशा आप वे ही कार्य करते हैं जो ऊंचे धरातल पर स्थित हों। छोटे-छोटे स्वार्थों पर आप ध्यान नहीं देते। आप ऐसा कोई भी कार्य नहीं करते जिससे आपके व्यक्तित्व पर किसी प्रकार की खरोंच आए। नौकरों की भी छोटी-मोटी गलतियों पर आप ध्यान नहीं देते। आपका परिचय-क्षेत्र विस्तृत है। आपका व्यवहार मधुर है। दूसरों से काम लेने की कला आपको आती है। जीवन में अपने-आपको ऊंचा उठाने की शक्ति आपमें भरपूर है। ये सभी तथ्य मिलकर आपको तथा आपके व्यक्तित्व को ऊंचा उठा देते हैं। समाज में आपका विशेष सम्मान होगा। यद्यपि यह बात निश्चित है कि आप जरूरत से ज्यादा व्यस्त रहते हैं और समाज के लिए जितना समय देना चाहिए, उतना आप नहीं दे पाते, फि़र भी समाज में आपको अत्यन्त आदर की दृष्टि से देखा जाता है और आपके कार्यों, आपकी सूझबूझ तथा आपके व्यवहार का समाज के सदस्यों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
आप जीवन में कभी भी सन्तुष्ट नहीं होते और यह असन्तुष्टि ही आपके हमेशा क्रियाशील और गतिशील बनाए रखती है। समय तथा परिस्थिति के अनुसार आप अपने-आपको ढाल लेते हैं। इसी वजह से आप समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय बने रहते हैं। आपमें भांपने की शक्ति विशेष होगी, जिसे दूसरे शब्दों में ‘अतीन्द्रियज्ञान’ कहा जाता है। सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या बात है, क्या भावनाएं है, वह क्या कहना चाहता है, ये सारी बातें आप उसको देखते ही भांप जाते हैं। यह आपका एक श्रेष्ठ गुण है।
जो एक बार आपसे मिल लेता है, वह आपको जीवन-भर के लिए नहीं भूलता। आपक स्मरणशक्ति श्रेष्ठ कही जा सकती है। मित्रों से आपको भरपूर सहयोग मिला है और आपने भी जीवन में बराबर उनको सहयोग दिया है। उन्हें ऊंचा उठाने में भगीरथ प्रयत्न किया है। यद्यपि कई मित्र स्वार्थी तथा धोखेबाज़ भी रहे हैं, परन्तु आपने कभी भी उनके प्रत्युत्तर में उनके समान व्यवहार नहीं किया है। यह आपके व्यक्तित्व की विशालता कही जाएगी। साहसिक कार्यों में आपकी आप अपने प्रयत्नों से कई बार विदेश-यात्रा की ललक जन्मजात है और आप अपने प्रयत्नों से कई बार विदेश-यात्राएं करेंगे। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य ही कहा जा सकता है, परन्तु प्रयत्न, प्रतिभा और विवेक से आप अपने गृहस्थ जीवन को सुखमय बना सकेंगे।
निश्चय ही आपका जीवन अत्यन्त श्रेष्ठ, सम्पन्न तथा सुखमय कहा जा सकता है। आप अपने सभी परिचितों की राय ले लेते हैं।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,