जीवन के सभी पक्षों को गहराई से स्पर्श करने वाली प्राचीन मंत्र-यंत्र विज्ञान पत्रिका में मनुष्य जीवन की सभी भौतिक समस्याओं, दैविक समस्याओं तथा आध्यात्मिक उपलब्धि के लिये साधनायें प्रकाशित की जाती है। जिनका लाभ कोई भी साधक स्त्री अथवा पुरूष स्वयं अनुभव कर सकता है।
सदगुरूदेव निखिल मे अपनी ज्ञानधारा से इस धरा को जो शीतलता तथा पीड़ित मनुष्यों को जो सुख शांति प्रदान की है उससे आप सभी परिचित ही है उसका अधिकतम लाभ यही होगा कि आप उस ज्ञान को दूसरों के लिये भी उपलब्ध करायें। जौवन का प्रत्येक क्षण अमृत से परिपूर्ण प्रेम भाव से भरा हुआ है जो उनके प्रेम में, उतकी वात्सल्य पूर्ण घनी छाव में प्रतिफल छलकता रहता है आंखों से अश्रुओं के द्वारा। उन्हीं के द्वारा प्रदत ज्ञान को आत्मसात् कर सको, भौतिक उपलब्धियों को पूर्ण रूप से प्राप्त कर सको तथा इसके लिये कब, कहां, कैसे करना है इसका चिंतन कर गतिशील होने के लिये अपने मन में एक दुढ़ता का भाव लाने के लिये ही सिद्धाश्रम स्थापना दिवस से श्रेष्ठतम दिवस है।
सिद्धाश्रम की श्रेष्ठमय क्रियायें हिमालय की पवित्र चैतन्य देशमय भूमि पर साधनात्मक क्रियायें करने से निश्चित रूप से ईश्वर रूपी गुरु की शक्ति को आत्मसात कर सकेंगें। सहस्र चक्र कुण्डलिनी जागरण व कर्ण पिशाचिनी सर्व शत्रुहन्ता जैसी दिव्यतम साधनायें 19-20-21 मई को बद्रीनाथ धाम में जीवन्त जाग्रत रूप में सदगुरूदेव नारायण स्वरूप में पूर्ण गुरु परिवार के सानिध्य में त्रिवेणी संगम तट पर सम्पन्न् करायेंगे। जिससे कि जीवन यापन की बैचेनी, उदासी, रसहीनता समाप्त हो सके। साथ ही जीवन के सभी स्वरूपों की जो भी बाधाऐं, समस्यायें है, उसे निश्चिन्त रूप से देवभूमि पर साधना सम्पन कर निस्तारण किया जा सके। जिससे कि जीवन में सुख-शांति, समृधि और अनेक-अनेक आनन्दमय भावों से युक््त हो सकें। अब विचार करने का समय नहीं है, जो सोचते रहोगे तो कुछ नहीं मिलेगा। अपने प्राणश: चेतना को टृढ़ संकल्प के साथ जाग्रत कर गुरु परिवार के साथ देवत्व शक्ति प्राप्ति श्रेष्ठ धारण योग्य यात्रा अवश्य ही करनी साहिये।
आप सभी को 19-20-21 मई 2017 में बद्रीनाथ धाम में सपरिवार आमंत्रण है।
आपका अपना
विनीत श्रीमाली
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,