सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि कोई पसंद के TOPIC की बुक पढने से हमारा मानसिक विकास होता है साथ ही CREATIVITY यानि कि हमारे सोचने समझने की क्षमता भी बढती है। जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ्य और ACTIVE रखने के लिए EXERCISE करना जरूरी है उसी तरह हमारे BRAIN को भी FIT रहने के लिये EXERCISE की जरूरत होती है जो पढने से होती है। पढने से दिमाग तेज रहता है, याददाशत अच्छी रहती है, COMMUNICATION SKILL में सुधार होता है, हम अच्छे से, CONFIDENCE के साथ अपनी बात रखने में सक्षम होते हैं। जब हम कुछ पढ़ते हैं तो UPDATED रहते हैं, लोग भी हमसे बात करना पसंद करते हैं, जहां E-BOOKS और GADGETS के कारण हमारे CONCENTRATION POWER में कमी आती है वहीं BOOK पढ़ने से ध्यान देकर पढ़ने की क्षमता में इजाफा होता है इसीलिये बेहतर है हम सही BOOKS पढ़े न कि ONLINE पढ़े।
किताबें पढ़ने की HABIT बचपन से ही अपने अन्दर INCULCATE कर लेनी चाहिये। भले ही 5 मिनट पढें परन्तु रोजाना पढ़े और इसके बारे में पेरेंट्स और दोस्तों से चर्चा भी करें। याद रखें बुक का चुनाव अपनी उम्र के अनुसार करें, ज्यादा MATURE या कठिन विषय का चुनाव न करें। नई-नई किताबे पढें और अपने ज्ञान को अपडेट करते रहें, फिर चाहे वह किताब कहानी की हो, जानवरों की या फिर कोई ऐतिहासिक।
तो इसीलिये READING के इतने फायदे होने के कारण किताबे इंसान की सबसे अच्छी दोस्त कहलाती है।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash iddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,