हमने हमेशा से सुना है कि हम जहाँ रहते हैं या फिर जहाँ के नागरिक हैं और हम जिस देश, राज्य, शहर या नगर में दी जाने वाली सुख-सुविधा या FACILITIESएवं AMENETIESका पूरा उपयोग एवं उपभोग कर रहे हैं तो हमारी भी उस देश, राज्य, शहर या नगर के प्रति कुछ DUTIES और RESPONSIBILITIESहोती है जिसे पूरा करके हम एक अच्छे CITIZEN बन सकते हैं और उस स्थान के विकास में अपनी भागीदारी दे सकते हैं और इस अच्छी आदत को सीखना ही CIVIC SENSE है।
सिविक सेन्स के कुछ उदाहरण जिन्हें हम सीखकर उन्हें FOLLOWकर सकते हैं-
PUBLIC PLACE पर अच्छा आचरण व POLITELY BEHAVE करना।
GOLDEN WORDS जैसे प्लीज, थैंक्यु, EXCUSE ME,SORRY जैसे शब्द उपयोग में लेकर।
घर के आसपास, कहीं घूमने जाये वहाँ, स्कूल आदि में कचरा नहीं फैलाकर, अपनी ओर से सफाई एवं हाईजीन MAINTAINरखने के प्रयास करके।
बड़े-बुजुर्गो को PUBLIC TRANSPORT में SEAT देकर या कोई QUEQEमें पहले जाने देकर।
टेक्सी, बस या अन्य कोई ड्राईवर से शिष्टता से व्यवहार कर के।
TEACHERS, RELATIVESको आदर देकर।
ड्राईविंग पर जाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर।
कहीं पब्लिक गार्डन में जाये तो फूल, पौधे-पत्तियां न तोड़े, वहां गंदगी नहीं फैलाये।
कभी ट्रेन, बस, फ्लाइट में जाये तो गंदगी न फैलाये।
मम्मी-पापा से झूठ कभी नहीं बोलें ना ही कुछ बात छुपाये।
स्कूल में MORNING PRAYER, राष्ट्र गान, NATIONAL FLAG को हमेशा RESPECTदें।
घर पर छोटे-मोटे कामों में HELPकर के।
गरीब, अनाथ, बेसहारा, HANDICAP के प्रति सहानुभूति रखें।
छोटी बातों पर गुस्सा न होकर, धैर्य से POSITIVE सोच रख कर।
इन सरल व छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर हम देश के अच्छे व जागरूक नागरिक बनकर हमारे PARENTS को गर्व महसूस करा सकते हैं और एक अच्छा EXAMPLEसेट कर सकते हैं।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,