यह भाव-चिन्तन हमें तब ही मन में आता है जब हमारे मन में यह बात स्पष्ट हो कि ईश्वर मेरा कोई अहित नहीं करेगा, मेरे गुरू ने मुझमें इतनी शक्ति समाहित की है कि मैं हर परीक्षा में सफल हो जाऊंगा व हर वो संशय दूर होगा, जो मेरे मार्ग में बाधायें बने खड़ा है। इस जीवन में पग-पग पर कुछ नई परिस्थितियां कुछ विचित्र आशंकायें, कार्य आएंगे ही, यह आपको निर्णय करना है कि आप इसे कष्ट या संकट का नाम देना चाहते है, आप चाहे तो इस दशा में स्वयं को घिरा हुआ, हताश, परेशान माने या फिर अपने मन में बसी उस शक्ति रूप को आपके अपने अन्दर गुरू चेतना को इस स्थिति से निपटने दें।
क्या आपका जीवन सदैव सरलता से चलता रहेगा व सिर्फ सुख और ऐश्वर्य का भोग होगा ?
जीवन में तो उतार-चढ़ाव आयेंगे ही पर आपकी वह आत्म शक्ति अपने गुरू के ज्ञान पर अपनी कर्म रूपी साधना शक्ति के विश्वास पर आपको झुकने नहीं देगी। साधक वही है जिसने अपने गुरू को, अपनी कर्मठता को अपनी शक्ति का स्त्रोत बना दिया है। साधक को किसी बाहरी सहायता या उपकार की आवश्यकता नहीं है वह तो खुद एक शक्ति पुंज है क्योंकि उसके मन-मस्तिष्क में गुरूत्व चेतना समाहित है। डरता वही है जिसे अपने पर विश्वास नहीं होता, गिरने का, हारने का भय होता है, पर जब आपके अन्दर वो शक्ति है जो आपको गिरने ही नहीं देगी तो डर किस बात का, लाख कठिनाईयां कष्ट आ जाये परन्तु आपमें साधनात्मक तप है तो आप विजयी होंगे ही।
हम मन्दिर में, सत्संग में, भजन-पूजन में, शिविर में प्रसन्नचित भाव से जाते हैं व ईश्वर की अपने गुरू की आराधना कर देवत्वमय चेतना पुंज युक्त सद्गुरू स्वरूप बन जाते हैं, अपने भीतर छुपे उस अविश्वास, उस भय को तो आपको भक्ति व साधना के माध्यम से ही हटाना होगा। यह आपको निर्णय करना है कि आप अपने जीवन को डर-भय से घिरा हुआ चाहते हैं या प्रेम-भक्ति-चेतना-विश्वास से कर्म शक्तिमय!
कैलाश सिद्धाश्रम द्वारा आयोजित शिविर में हमारा यही प्रयास होता है कि शिविर में सम्मिलित हर साधक की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो व शिविर के उपरान्त भी आपका सम्पर्क सद्गुरू से बना रहे इसीलिये पत्रिका सदस्यता Form पर आपका नाम, पता आपके द्वारा ही लिखवाते हैं, अतः यह आप का दायित्व है कि आपका पता व Mobile नम्बर सही दर्ज हो।
आपका अपना
विनीत श्रीमाली
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,