सर चन्द्रशेखर वेंकट रमन एक भारतीय फिजिसिस्ट थे, जिनका Science के फील्ड में बहुत बड़ा योगदान है। इन्होंने ‘रमन इफेक्ट’ की खोज की थी, जिसे Short में समझाऊं तो जब Light एक ट्रांसपेरेंट मटेरियल से गुजरती है तो बिखर जाती है और उस Scattered लाईट की Energy में Difference आता है। और ये Raman Effect कई Studies में काम आता है।
उनकी Biography में लिखी हुई कुछ बातें हैं जो जीवन में हमें मार्गदर्शन देने का काम करती हैं-
जीवन में सफलता और असफलता चलती रहती है। हम अपने Failure के लिये खुद जिम्मेवार हैं। अगर हम असफल नहीं होंगे, कभी Failure नहीं देखेंगे तो हम कभी भी कुछ भी सीख नहीं पायेंगे। असफलता से ही सफलता पाने के लिये प्रेरणा मिलती है।
आप हमेशा ये नहीं Choose कर सकते कि कौन आपके जीवन में आयेगा, लेकिन जो भी हो आप उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीख ले सकते हैं।
अगर कोई आपके बारे में अपने तरीके से सोचता है, तो वह अपने Brain को ये सोचने में Waste कर रहा है और ये उनकी समस्या है, आपकी नहीं।
Knowledge की खोज के बारे में उन्होंने कहा है कि हम अक्सर वह अवसर ढूंढते रहते हैं कि खोज कहां से शुरू की जाये, लेकिन Reality ये है कि Nature या प्रकृति ही हमें हर खोज का Starting point Indicate कर देती है।
C.V. Raman का मानना था कि हमें आस-पास घट रहे Natural Phenomenas या घटनाओं के Reason को Scientific तरीके से खोजना चाहिये।
सर सी. वी. रमन के जीवन से हमें हमेशा आगे चलते रहने की शिक्षा मिलती है, उनका कहना था कि Talent सभी में होता है बस हमें उसका सदुपयोग करना चाहिये, साथ ही Will Power को हमेशा दृढ़ और मजबूत रखना चाहिये।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,