भगवान की देन प्रकृति यानि कि Nature, Enviroment हमें बहुत कुछ देती है जैसे पेड़ हमें खुली, ताजी हवा, छाया देते है, फूल खुशबु, सजावट, नदियाँ, झरने पानी देते हैं, बारिश खेत खलिहान सजा देती हैं साथ ही हमें खुशी भी देती हैं। लेकिन बदले में हम इन्हें क्या देते हैं? काफी समय से स्वार्थ सिद्धि के लिये Buildings,Malls, Factoriesबनाने के लिये पेड़ों को, जंगलों को काटा जा रहा है, पूरा खातमा किया जा रहा है। जिससे वह दिन दूर नहीं जब हमें School Bag की तरह Oxygen Cylinders बाँधकर घूमना पड़े। पृथ्वी का जल-स्तर भी लगातार गिरे जा रहा है जिसका यदि जल्दी बचाव नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब फिर से सिर पर घड़े रखकर मीलों पैदल चलकर कुओं से पानी लाना पड़ेगा।
तो हमारे जीवन में व आगे आने वाली Future Generations को ऐसी स्थिति न देखनी पड़े, इसके लिये सभी को मिलकर कुछ-न-कुछ योगदान तो देना ही होगा, जिससे हमारी Earthके Natural Resources को Conserveकिया जा सके, Restoreकिया जा सके। कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर, रोजमर्रा के जीवन में कुछ Stepsलेकर हम भी इन Natural Resources की सुरक्षा कर सकते हैं। जैसे-
पानी की जितनी जरूरत हो उतना ही खर्च करे, फालतु में नल On नहीं रखें, Water Bottles के बचे हुये पानी को Plantsमें डाल दें।
Showerलेने वक्त भी पानी ज्यादा Wasteनहीं करें, इस बात का ध्यान रखें।
ब्रश करते समय जब पानी की जरूरत न हो तो नल बन्द रखें।
Rain Water को Preserveकरके रखने के बारे में पढें, सीखें।
Roomसे बाहर निकलते वक्त याद से Light, Fan आदि Switch Off करें।
Papersको Wasteनहीं करें।
Holidaysमें Friends, Family के साथ मिलकर Community Cleanup Camps में Volunteerकर सकते हैं।
पेड़-पौधे, फूल, पत्तियों को बिन बात के न तोड़े Special Occassions या फिर ऐसे ही किसी भी दिन Plantsलगायें, उनका ध्यान रखें।
प्रकृति बचाव के नए-नए तरीकों के बारे में पढ़ें, बड़ों से पूछे, इसकी Knowledgeलें साथ ही दूसरों को भी इसके बारे में बतायें, उन्हें Awareकरें।
Plasticका इस्तेमाल कम-से-कम करें, या पूरी तरह बंद ही कर दें। Resuable Bags, Bottles इसके अच्छे Alternativeहै।
तो बच्चों इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखो, इनको Spread करो और Mother Nature को Saveकरो!
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,