कोई भी ज्ञानवान माता-पिता-गुरू नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे, शिष्य अपने जीवन को अभावो में व्यतीत करे- इसीलिये वे निरन्तर बच्चो को पढ़ने का, ज्ञान अर्जित करने का कहते हैं- क्योंकि वास्तविकता में यह ज्ञान ही जीवन के अभावो को पूर्ण करेगा। ज्ञान ही शक्ति है जो हमेशा अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ बनी रहती है। ज्ञानी व्यक्ति अपने अनुसार जीवन में परिस्थितियों को नियंत्रित कर सकते हैं। ज्ञान ही हमें जानवरों से अलग करते हैं, ज्ञान के अभाव में मानव भी पशु तुल्य बन जाते हैं। अज्ञानता हमें परिस्थिति के अनुरूप भुगतने पर या कष्ट भोगने पर विवश करता है- पर जो ज्ञानी व्यक्ति होता है वे परिस्थिति को अपने अनुरूप करने की योग्यता रखते है या फिर विपरित परिस्थितियों में भी अपने विवेक से विषमताओं को दूर करने का सामर्थ रखते है। उसी तरह अगर हमारे स्वभाव में प्रेम हो तो हम हर आप्रेय स्थिति में अपने प्रेम भाव से बच व निकल सकते हैं।
प्रेम व ज्ञान दोनो ऐसी सम्पदा है जो बाटने से और बढ़ती है, गुरू का निरन्तर कार्य भी यह होता है कि व अपने साधको को- अपने शिष्यों को- अपने आत्मियों को- अपने मानस पुत्र-पत्रियों को परस्पर प्रेम व ज्ञान प्रदान करते रहे। इस नववर्ष से मेरा व कैलाश सिद्धाश्रम परिवार का यह प्रयास रहेगा कि प्रत्येक इच्छुक साधक जो गुरू के ज्ञान व प्रेम को आत्मसात करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक शिविर में होने वाले विशेष साधना व प्रयोग की जानकारी पूर्व में ही पत्रिका के माध्यम से दी जायेगी, ताकि अगर शिविर आपके क्षेत्र में नहीं हो रहा तो भी आप उस विशिष्ट दिवस साधना व प्रयोग को सम्पन्न कर सके। अगर हम सही समय पर व उस विशिष्ट दिवस पर वह प्रयोग सम्पन्न करते हैं तो हमें अवश्य ही सुफल की प्राप्ति होती है। यह सदैव सम्भव नहीं कि हर गुरूपुर्णिमा, शिवरात्री, नवरात्री, दिवाली पर आप आश्रम या शिविर स्थल पर उपस्थित हो या फिर शिविर आपके प्रान्त से दूर हो- इसी हेतु सभी साधको को पत्रिका के माध्यम से शिविर में होने वाली साधना-प्रयोग की जानकारी आपको पत्रिका में दी जायेगी। साथ ही विशिष्ट दिवस पर आप होने वाली पूजन, साधना, प्रयोग, हवन, अभिषेक, दीक्षा की विधि व विवरण KAILASH SIDDHASHRAM के YOUTUBE CHANNEL व गुरूदेव के FACEBOOK PAGE पर देख सकते हैं, इसके लिये आप YOUTUBE पर SUBSCRIBE व FACEBOOK पर KAILASH CHANDRA SHRIMALI को FOLLOW व LIKE करे।
मेरा निरन्तर यही प्रयास रहेगा कि आप अपने गुरू के प्रेम व ज्ञान को आत्मसात कर सके।
आपका अपना
विनीत श्रीमाली
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,