एक बार जब विश्वामित्र, भगवान राम व लक्ष्मण को धनुर्विद्या का ज्ञान दे रहे थे, तब उन्होंने उन दोनों राजपुत्रें को सर्वप्रथम काल (क्षण) का ज्ञान कराया, क्योंकि किसी भी कार्य की पूर्णता काल ज्ञान के बिना असम्भव है। उन्होंने बताया कि जीवन में विजय प्राप्ति तब तक सम्भव नहीं है जब तक तुम्हें समय का ज्ञान नहीं होगा, क्षण का ज्ञान नहीं होगा, क्योंकि प्रत्येक क्षण अपने आप में एक अलग महत्व लिये हुये होते हैं।
लक्ष्मण ने विश्वामित्र से एक प्रश्न करते हुये कहा-क्या केवल निर्धारित क्षणों पर ही युद्ध किया जा सकता है, यदि क्षण विशेष नहीं हो तो युद्ध में विजय प्राप्त नहीं की जा सकती?
उन्होंने प्रत्युत्तर में कहा कि विजय श्री अपने आप में अत्यंत कठिन एवं कठोर होती है इसकी अपेक्षा यदि क्षण विशेष का ज्ञान हो, तो वह विजय अपने-आप में पूर्ण सफलता दायक हो जाती है। फिर विश्वामित्र ने लक्ष्मण से कहा तुम अपने धनुष पर बाण चढ़ा दो, और ये जो सामने ताड़ के सात पत्ते तुम्हें दिखाई दे रहे हैं, जिस क्षण मैं कहूं, तुम इन पर अपना बाण छोड़ देना और एक साथ सातों पत्तो को बींध देना।
लक्ष्मण शर-संधान के लिये खड़े हो गये और उस विशेष क्षण में जो एक स्वर्णिम क्षण कहलाता है, विश्वामित्र के कहने पर उन्होंने तीर से ताड़ के पत्तो को बींध दिया। फिर विश्वामित्र ने लक्ष्मण से कहा ‘अब तुम स्वयं जाकर देख लो, उन ताड़ के पत्तो को और निर्णय कर लो, तुम्हें तुम्हारे प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा।
लक्ष्मण ने पास जाकर देखा, कि पहला पत्ता स्वर्ण के समान अत्यंत कान्तिवान बन गया है, दूसरा पत्ता हलके स्वर्णिम रंग का हो गया। तीसरा चांदी की तरह बना था, चौथा पत्ता ताम्र वर्ण का बना और अन्तिम सातवां पत्ता बिलकुल वैसा ही था, जैसा पहले था।
तब विश्वामित्र ने लक्ष्मण से पूछा तुम्हें बाण को छोड़ने में और बाण से सातों पत्तो को बेधने में कितना समय लगा? उसने कहा मुश्किल से क्षणार्द्ध एक क्षण का भी आधा। फिर विश्वामित्र ने लक्ष्मण को समझाते हुये कहा क्षण विशेष की कितनी अधिक महत्ता है, कि पहला पत्ता स्वर्ण का बन गया और सातवां पत्ता वही ताड़ का पत्ता ही रहा, या तो सातों पत्ते स्वर्ण के ही बन जाते या फिर सातों पत्ते ताड़ के ही बने रहते, मगर वह पहला क्षण अधिक मूल्यवान था और दूसरा क्षण उससे न्यून, इसीलिये प्रत्येक क्षण का अपने-आप में महत्व है, यदि उस क्षण में किसी देवी या देवता को आबद्ध कर सकें, तो निश्चित ही साधना में पूर्णता प्राप्त होती ही है।
जीवन की सार्थकता विशेष क्षणों में ही छुपी है। इस विशिष्ट धन त्रयोदशी कुबेर साधना के माध्यम से समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये यह प्रयोग सौ टंच खरा है, जिसे देवराज इन्द्र ने भी सिद्ध कर अपने राज्य में धन वर्षा की थी।
धन के बिना यह जीवन अपूर्ण है। आज के युग में जो अर्थहीन है, वह शक्तिहीन कहलाता है, बिना अर्थ के धर्म की अभ्यर्थना करना व्यर्थ है। आज के इस परिवर्तनशील युग में किसी ऐसे सक्षम उपाय की आवश्यकता प्रत्येक गृहस्थ व संन्यासी को पड़ती है, जिससे वे अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण कर जीवन की प्रत्येक समस्या से मुक्ति पा सकें, इसीलिये देवराज इन्द्र ने इस महत्वपूर्ण साधना को धन त्रयोदशी के दिन संपन्न कर अपने राज्य में धन की वर्षा की।
देवराज इन्द्रकृत यह साधना अचूक फलदायी है, इस साधना से शीघ्र धन-लाभ की प्राप्ति होती है, और जीवन की समस्त दरिद्रता, अभाव और विषाद की समाप्ति के साथ धनागम के नये स्रोत बनते ही हैं।
इस साधना को 13 नवम्बर धन त्रयोदशी प्रदोष शक्ति दिवस शुक्रवार की सांय 05:00 से 06:39 बजे के मध्य सम्पन्न करना श्रेयस्कर सिद्ध होगा, यदि इस दिन न कर सकें, तो किसी भी सोमवार को कर सकते हैं।
साधक उत्तर दिशा की ओर मुंह कर पीले आसन पर बैठ जायें, तथा गुरू पूजन और गुरू मंत्र की 4 माला जप करें। अपने सामने बाजोट पर धनदायी कमला यंत्र व पारद लक्ष्मी चैतन्य गुटिका को स्नान कराकर ताम्बें के पात्र में स्थापित कर कुंकुंम, अक्षत, पुष्प, धूप व दीप से पूजन करें। फिर ॐ श्रीं ”ह्रीं श्रीं ॐ मंत्र का जप करते हुये 108 बार कमला यंत्र पर गुलाब पंखुडि़यां व अक्षत चढ़ायें।
ॐ अस्य श्री महालक्ष्मी कवच मंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः,
गायत्री छन्दः, श्री महालक्ष्मीः देवता, श्री महालक्ष्मी प्रीतये पाठे विनियोगः।
ॐ श्री ब्रह्मा ऋषये नमः शिरसि, गायत्री छन्दसे नमः मुखे, श्री महालक्ष्मी देवतायै नमः हृदये, श्री महालक्ष्मी प्रीतये पाठे विनियोगाय नमः सर्वांगे।
शिरो में विष्णु-पत्नी च, ललाटे चक्षुषी सु-विशालाक्षी, श्रवणे सागराम्बुजा घ्राणं पातु महालक्ष्मीः कण्ठं वैकुण्ठ-वासिनी वक्षः पातु च श्रीदेवी हृदयं हरि सुन्दरी। कुक्षिं च वैष्णवी पातु, नाभिं भुवन-मातृका कटिं पातु वाराही, सक्थिनी देव-देवता उरू नारायणी पातु, इन्दिरा पातु जंघे मे, पादौ भक्त नमस्कृता नखान् तेजस्विनी पातु, सर्वांगं करूणामयी।।
इस कवच का 5 पाठ कर दक्षिणा चढ़ायें। कुबेर वैभव मंत्र का धनत्रयोदशी माला से 5 माला जप करें।
लक्ष्मी आरती एवं गुरू आरती सम्पन्न करने से पूर्व घर के भीतर पांच दीपक अवश्य प्रज्ज्वलित करें। साधना पूर्ण होने पर अमावस्या के दिन यंत्र व माला को नदी में प्रवाहित कर दें, और पारद गुटिका को लाल धागे में पिरोकर गले में धारण करें।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,