07 से 13 मई तक- इस सप्ताह का प्रारम्भ अनेक परेशानियों और विपदाओं से घिरा रहेगा। एक के बाद एक समस्या से स्थिति काफी तनावपूर्ण होगी। कोर्ट कचहरी व पुलिस से बचने का प्रयास करे, गृहस्थ जीवन व परिवार में तनावपूर्ण वातावरण बन सकता है। किसी अप्रिय घटना की संभावना है, श्रेष्ठ रहेगा कि आप धूमावती काल कर्षिणी दीक्षा ग्रहण करें।
14 से 20 मई तक- इस सप्ताह आपको बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है, संयम पूर्ण निर्णय लेना हितकर होगा। विद्यार्थी वर्ग द्वारा लिया गया निर्णय अभिभावक को विचलित कर सकता है। अभिभावक अपने संतान की ओर ध्यान दें, अन्यथा संतान अवज्ञाकारी बन सकती है, उचित होगा कि आप तेजस्विनी त्रिगुणात्मिका देवी गायत्री साधना सम्पन्न करें, जिससे पुत्र या पुत्री सुमार्ग पर चलेंगे व श्रेष्ठ सफलता प्राप्त करेंगे।
21 से 31 मई तक- यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। व्यवसायियों के लिये यह समय अनुकूल रहेगा। धन की वृद्धि होगी, महिलायें घरेलू कर्तव्यों का निर्वाह भलीभांति करने में सफल रहेंगी। महिलाओं के लिये यह सप्ताह अनुकूलता युक्त है।
शुभ तिथियाँ 01,14,19,24
07 से 13 मई तक- खेल-कूद से जुडे़ विद्यार्थी के लिये यह सप्ताह अनुकूल कहा जा सकता है। महिलाओं का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, जिसके कारण परिवार के लोग चिंतित रहेंगे। महिलाओं के लिये अखण्ड सुहाग सौभाग्य कुलवंश वृद्धि दीक्षा ग्रहण करना श्रेष्ठ रहेगा, जिसके द्वारा रोग, बाधा से निजात मिलेगी।
14 से 20 मई तक- इस सप्ताह किसी सम्बन्धित या स्व परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो रही है। पारिवारिक चिंता रहेगी, परिवार में तनाव रहेगा। परिवार के किसी सदस्य को लेकर मन में चिंता की स्थिति बनी रहेगी। आपका अपना कोई करीबी व्यक्ति आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें।
21 से 31 मई तक- यह सप्ताह ज्ञानार्जन के लिये सर्वश्रेष्ठ है, विद्यार्थी वर्ग समय का सही उपयोग कर श्रेष्ठ सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कैरियर में परिवर्तन की दृष्टि से अनुकूल समय है, आपकी जिस क्षेत्र में रूचि हो उसी ओर अग्रसर हो, यह अवसर सुनहारा है, सदुपयोग करें,यही समय है अपने कौशल का सही उपयोग करने का जिसमें ईश्वरीय शक्ति आपकी सहायक होगी।
शुभ तिथियां 11,13,18,31
07 से 13 मई तक- पति-पत्नी में आपसी प्रेम व सहयोग बनेगा। एक-दूसरे के प्रतिद्वन्द्वी बनने की आवश्यकता नहीं है। घर व दफ्तर के कार्यो में आप उलझ कर रह जायेंगे। किसी रिश्तेदार या मित्र से सम्बन्धित कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिल सकता है। मंगलवार को हनुमान जी को प्रसाद अर्पित करे लाभ होगा।
14 से 20 मई तक– इस सप्ताह में परिश्रम के बावजूद भी लाभ न्यून रहेगा। कई स्तर पर अपने अस्तित्व के लिये कड़ा परिश्रम करना पड़ता है, अविवाहित युवक-युवतियों के विवाह का प्रस्ताव आयेगा, जिनका विवाह समय से नहीं हो पाया उनके लिये सुनहरा अवसर है।
21 से 31 मई तक- आपके विरोधी आपको किसी योजनाबद्ध तरीके से आपको किसी विवाद में फंसाने का प्रयास कर सकते है। आप सचेत, सावधान रहे। संतान के भविष्य की चिंता बनी रहेगी। विवादों तथा कहा-सुनी से बचे, स्थिति गंभीर रूप ले सकती है, समय आपके पक्ष में नहीं है, सावधानी बरतें, परिवार में कलह-क्लेश का वातावरण रहेगा। इन सबकी निवृति व बचाव हेतु अखण्ड सुहाग सौभाग्य कुलवंश वृद्धि दीक्षा ग्रहण करें, जिससे विपरीत स्थितियां आपके पक्ष में आयेंगी।
शुभ तिथियां 16,18,21,25
07 से 13 मई तक- सहकर्मी और रिश्तेदारों से किसी बात पर अनबन हो सकती है, पारिवारिक मोर्चे पर भी आप असफल होंगे, बाधाओं और रूकावटों से जीवन त्रस्त रहेगा, आय की बाध्यता बनी रहेगी। जीवोपार्जन अत्यन्त मुश्किल से हो पायेगा, आप सिद्धाश्रम गुरू गुटिका धारण करें, शुभ रहेगा।
14 से 20 मई तक- इस सप्ताह की शुरूआत में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करें, वाहन को सावधानी पूर्वक चलाये, दुर्घटना का भय है। महिलाओं के स्वास्थ्य में गिरावट आयेगी, स्त्री रोग गंभीर समस्या का रूप ले सकती है, अखण्ड सुहाग सौभाग्य कुलवंश वृद्धि दीक्षा ग्रहण करना अनुकूल होगा।
21 से 31 मई तक- आपके द्वारा निर्धारित योजनाबद्ध कार्य पूर्ण होगा, सप्ताह के मध्य में शारीरिक पीड़ा, मानसिक व्याधियां, आर्थिक विषमताओं के साथ ही अपव्यय की स्थिति रहेगी। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे अन्यथा आप किसी बड़ी विपदा में फंस सकते है। पढ़ाई करने वाले जातकों के लिय यह समय अति शुभ हैं। ज्ञान में वृद्धि होगी। आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता का रसमय वातावरण बनेगा।
शुभ तिथियाँ 02,21,26,30
07 से 13 मई तक- इस सप्ताह व्यापारी वर्ग के लोग उचित निर्णय ले पायेंगे, कोई महत्वपूर्ण लाभदायक अवसर आपके हाथ से निकल सकता है, नौकरी, इंटरव्यू अथवा व्यापारिक डील के समय सावधानी बरतें। अपना रूख नरम रखें तथा अनावश्यक नोंक-झोंक, विवाद तथा मुठभेड़ से दूर रहे। अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। नित्य गुरू मंत्र का जप करें शुभ रहेगा।
14 से 20 मई तक- काम-काज और कार्यशैली में बदलाव आयेगा। व्यस्तता अधिक रहेगी, कलह का वातावरण रहेगा। कोई ऐसा काम भी हो सकता है, जिससे बदनामी या कलंक का टीका लग सकता है। जिससे आप तनाव में हो सकते है, परिवार में जीवनसाथी और संतान से हल्का-फुल्का तनाव हो सकता है, क्रोध पर नियंत्रण रखें।
21 से 31 मई तक- निवेश के बेहतर अवसर सुलभ है। अनेक कार्यो में आपको अपनी चातुर्यता का परिचय देना होगा, शत्रु आपके काम बिगाड़ने पर तुले है, योजना रूप में नुकसान पहुँचा सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। व्यस्तता के कारण परिवार में क्लेश हो सकता है, जीवनसाथी से सहयोग की अपेक्षा ना करें, आवश्यक है कि आप धूमावती काल कर्षिणी दीक्षा ग्रहण करें, जिससे शत्रु निस्तेज होंगे।
शुभ तिथियां 09,14,16,21
07 से 13 मई तक- सम्पति सम्बन्धी निपटारे का योग है, पर आपको हानि हो सकती है। आर्थिक रूप से भी स्थिति काफी हद तक नाजुक रहेगी, कोई अप्रिय घटना से बचने हेतु बजरंग बाण 11 पाठ कर ही घर से निकले, व्यापार में नुकसान के योग परिक्षिलित हो रहें है, आर्थिक सुदृढ़ता व हानि से बचने हेतु देवत्व त्रि-शक्ति आह्वान दीक्षा ग्रहण करें, जिससे व्यापार व नौकरी में लाभ निरंतर प्राप्त होता रहेगा।
14 से 20 मई तक- व्यवसाय में अकारण अवरोध व रूकावटें आयेंगी। काम बनता-बनता रूक जायेगा। इस समय आर्थिक हानि व नुकसान के प्रबल योग बने हुये है। लापरवाही के परिणाम घातक होंगे। अहंकार में आकर आप किसी को बुरा भला कह देंगे, जिससे वह आपका शत्रु बन जायेगा।
21 से 31 मई तक- आयकर विभाग का रिफण्ड प्राप्त हो सकता है, बैंक, निवेश, शेयर्स, बीमा जैसी क्रियाओं में व्यस्त रहेंगे। कोई व्यक्ति आपका उपयोग कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर सकता है। महिलायें सावधान रहें, किसी पर भी भरोसा करना घातक हो सकता है। सद्गुरूदेव जी का स्मरण करना शुभ रहेगा
शुभ तिथियां 04,09,11,15
07 से 13 मई तक- इस सप्ताह आपकी सारी योजना धरी की धरी रह जायेगी, शत्रु व षड़यंत्रों से सावधान रहें, लाख मेहनत करने पर भी आपको उचित फल प्राप्त नहीं हो पायेगा। अनिद्रा की समस्या रहेगी। नौकरी में अधिकारी सहयोग करेंगे। अनजान लोगों पर ज्यादा विश्वास न करें, अपना कार्य स्वयं के बलबूते पर पूर्ण करने का प्रयास करें। जीवन की गाड़ी धीमी गति से चलेगी, आलस व लापरवाही के कारण आप असफल होंगे।
14 से 20 मई तक- विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी, दुर्घटना होने के योग है। सहकर्मियों का असहयोग बना रहेगा। आपका बनता काम एकाएक बिगड़ जायेगा, अपनी योजना को व्यावहारिक धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे। नित्य गुरू गीता का पाठ करने से सफलता मिलेगी।
21 से 31 मई तक- सामाजिक क्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी, आर्थिक लाभ होगा, पति-पत्नी के बीच गलत-फहमियों का दौर होगा, जिसके कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, किसी पर अति विश्वास करना नुकसान दायक है, नजर दोष का प्रभाव रहेगा, आपकी सफलता से लोग ईर्ष्या करेंगे। देवत्व त्रि-शक्ति आह्वान दीक्षा ग्रहण करें, गंभीर समस्या से बचाव होगा।
शुभ तिथियाँ 02,08,13,27
07 से 13 मई तक- शत्रु व विरोधी हावी होंगे, धन प्राप्ति का मार्ग अवरूद्ध रहेगा, शत्रुओं की पैनी नजर आप पर बनी रहेगी, हानि पहुँचाने का प्रयास करेंगे, महिलाओं से वांछित सहयोग प्राप्त नहीं हो पायेगा, विद्यार्थियों के लिये समय लाभप्रद है, बाधाओं व कष्टों के निवारण हेतु धूमावती काल कर्षिणी दीक्षा ग्रहण करें।
14 से 20 मई तक- बीमारी पर अत्यधिक धन व्यय होगा, विपरीत लोगों से सम्पर्क करते हुये सावधानी बरतें, कार्यो में शिथिलता और आलस्य से बचें, सामाजिक हित में आप द्वारा किया गया कार्य प्रशंसा का विषय होगा। आर्थिक रूप से भी सुधार की संभावना है।
21 से 31 मई तक- व्यक्तिगत रूप से कोई आपकी भावना को ठेस पहुँचा सकता है, जिससे आप काफी दुःख अनुभव करेंगे, संतान के शिक्षा और विवाह सम्बन्धित समस्या सुलझाने में आपकी संतान सहायक सिद्ध नहीं होंगे, संतान को सही मार्गदर्शन और देवत्व चेतना की आवश्यकता है, जिससे वे सद्मार्ग पर गतिशील हो सकें। इस हेतु सद्गुरूदेव से सम्पर्क करें।
शुभ तिथियां 01,05,19,25
07 से 13 मई तक- आप बहुत अधिक परेशानी अनुभव करेंगे। यह वह समय है, जब आपको अपने और पराये में भेद महसूस होगा। पेट संबंधी शिकायत हो सकती है, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। कई चुनौतियां भी सामने होंगी डटकर मुकाबला करें।
14 से 20 मई तक- आपके द्वारा कोई भारी नुकसान हो सकता है, किसी की कीमती वस्तु आपके द्वारा गुम अथवा नुकसान हो सकता है, जिसकी भरपाई आपको करनी पड़ सकती है, पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद समाप्त होगा। संतुलन बनाकर चलने पर कोई कष्ट कारी स्थिति नहीं आयेगी अड़चनों के कारण स्थितियों को संभालना मुश्किल होगा। आप अखण्ड सुहाग सौभाग्य कुलवंश वृद्धि दीक्षा ग्रहण करें।
21 से 31 मई तक- थोड़ा सा नियंत्रण रखने पर काम बेहतर ढंग से कर पायेंगे, भवन व भूमि का कार्य विचारणीय होगा, दूसरों पर आपका प्रभाव बना रहेगा, जिससे आपके कई कार्य सरलता से सम्पन्न होंगे, सेवा, धार्मिक संलग्नता से लोगों के प्रिय बन सकेंगे, अनियमित दिनचर्या के कारण सेहत पर विपरीत असर पड़ेगा। थोड़ा संयम रखकर खान-पान पर नियंत्रण रखें।
शुभ तिथियां 02,06,08,26
07 से 13 मई तक- इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण सौदे को अंतिम रूप दे सकते है, नवीन कार्यो की शुरूआत फिलहाल ठीक नहीं कही जा सकती। मिश्रित फल की संभावना है। आप किसी मामलें में फंस सकते है, सावधानी बरते। आपकी निंदा और आलोचनाओं का दौर होगा, जिसकी परवाह नहीं करेंगे, पर सामाजिक स्तर पर आपको सूझ-बूझ कर निर्णय लेना चाहिये।
14 से 20 मई तक- घरेलू समस्यायें चरम पर रहेंगी, जिसमें आप उलझे रहेंगे, जिसके कारण आपका कार्य क्षेत्र प्रभावित होगा। अनेक कार्यो से मन उचाट रहेगा। विरोधी आपको नुकसान पहुँचाने का प्रयास करेंगे। किसी प्रशासनिक कार्यवाही अथवा मुकदमा में पराजय का सामना करना पड़ेगा। उपरोक्त साधना सम्पन्न करना शुभ रहेगा।
21 से 31 मई तक- यह सप्ताह सरकारी कार्यो में सफलतादायक है, किसी योजना में आपको अच्छे फल प्राप्त होंगे। धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे है, सही दिशा में प्रयास करें लाभ होगा।
शुभ तिथियाँ 02,18,25,26
07 से 13 मई तक- इस सप्ताह में मन अनुचित कार्यो की ओर भागेगा। आपकी प्रतिष्ठा में गहरा आघात हो सकता है, समय व्यर्थ के कार्यो में व्यय होगा, जिससे स्वभाव में चिड़-चिड़ापन बढ़ता जायेगा। कपड़ा व्यापारियों के लिये समय व ग्रह स्थितियाँ अनुकूल है, लाभ की संभावना है। पर अन्य कार्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये स्थिति गंभीर है, आर्थिक लाभ व सुदृढ़ता हेतु देवत्व त्रि-शक्ति आह्वान दीक्षा ग्रहण करें।
14 से 20 मई तक- कोई दुःख भरा समाचार मिल सकता है, आपकी नौकरी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है, मन उदास रहेगा, नकारात्मक विचार हावी रहेंगे। परिवार में सहयोग की अपेक्षा कष्टकारी होगा। इन परिस्थितियों से आपको स्वयं निकलना पड़ेगा, प्रतिस्पर्धा के कारण दबाव बना रहेगा, जिसके कारण आप चिंतित व तनाव में रहेंगे।
21 से 31 मई तक- किसी एक विषय के कारण आपका मन तनावग्रस्त रहेगा। विद्यार्थीयों के लिये समय शुभ है, परीक्षा अथवा इंटरव्यू में अच्छे परिणाम आयेंगे, प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यदि आप श्रेष्ठ अध्ययन कर भाग ले तो परिणाम आपके पक्ष में होगा। अध्ययन का श्रेष्ठ समय है। सद्गुरूदेव जी का नित्य स्मरण करना शुभ रहेगा।
शुभ तिथियां 01,05,24,28
07 से 13 मई तक- आपके द्वारा सुनियोजित अनेक योजनायें विफल हो सकती हैं, कोई अप्रिय घटना अथवा अशुभ समाचार के संकेत है। विरोधी हावी रहेंगे। आय के साधन में भी ह्रास हो सकता है। आपके लिये धूमावती काल कर्षिणी दीक्षा लाभकारी सिद्ध होगी, जिससे अनेक अड़चनों का शमन तो होगा ही साथ आपके प्रगति के मार्ग प्रशस्त हो सकेंगे।
14 से 20 मई तक- भविष्य की योजनाओं पर पुनः समीक्षा कर विचार-विमर्श करेंगे। परंतु चाटुकारों से सचेत रहे। इसके साथ ही आत्मविश्वास में कमी आने से आप चिंतित रहेंगे। एकत्रित धन अधिक मात्रा में व्यय होगा, आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर पानी फिर सकता है। किसी दूसरे के मामले में सलाह अथवा मदद करने का प्रयास ना करें, ऐसा करने से स्वयं के लिये मुसीबत बन सकती है।
21 से 31 मई तक- इस सप्ताह भी आपकी स्थिति इतनी सही नहीं है। बिना वजह के वाद विवाद हो सकता है। दूसरों से कोई अपेक्षा ना रखें, अन्यथा दुःख का कारण बनेगा। अनेक गलतफहमियों का निराकरण होगा, जो आपके लिये शुभ संकते है।
शुभ तिथियां 01,21,23,27