07 से 13 अप्रैल तक- इस सप्ताह नये कार्य को शुरू करने के लिये समय अच्छा है। व्यावसायिक यात्रायें सफल होंगी। घर में कुछ शुभ कार्य होने की सम्भावना है। काम की व्यवस्तता के साथ-साथ आप परिवार और दोस्तों के बीच मौज मस्ती में भी व्यस्त रहेंगे। किसी से व्यर्थ विवाद हो सकता है, मन में तनाव रहेगा।
14 से 20 अप्रैल तक- यह सप्ताह व्यर्थ के कामों में व्यतीत होगा। व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी। आपका स्वभाव आपको आगे तक ले जायेगा। मिलकर काम करने से कार्य सफल होंगे साथ ही नया सम्पर्क आपके लिये लाभदायक सिद्ध रहेगा।
21 से 30 अप्रैल तक- इस सप्ताह कोई दुर्घटना घटित होने की संभावना है, सावधानी बरते। घर में किसी के स्वास्थ्य में गड़बड़ के चलते अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है। लेकिन इस सप्ताह बच्चो के विवाह, सगाई या पढ़ाई से संबंधित कार्य पूर्ण होंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी तथा मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। पड़ोसियों से संबंधो में माधुर्य बना रहेगा।
शुभ तिथियां 01,04,06,24
01 से 06 अप्रैल तक- इस सप्ताह शरीर में आलस्य होने से थकावट ज्यादा रहेगी तथा नौकरी में बदलाव हो सकता है। आप व्यवसाय में स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करेंगे और आशा के अनुरूप मुनाफा भी प्राप्त करेंगे। आप मित्रों से मिलने का प्रयास करेंगे। आप परिवार के भविष्य के लिये योजनाओं पर विचार करेंगे।
07 से 13 अप्रैल तक- इस सप्ताह बिना सोचे समझे कोई कार्य न करें, अन्यथा हानि उठानी पड़ेगी। धन-संपति मामलों में आप सोच-विचार कर फैसला करें। इस सप्ताह पति-पत्नी के बीच अच्छा तालमेल रहेगा तथा आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप अगर राजनीति या मिडिया के क्षेत्र में है, तो आपको एक नया अनुभव होगा तथा धन का आगमन होगा।
14 से 20 अप्रैल तक- यह सप्ताह आप किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे तथा समय ठीक नहीं है। आपसे कोई गलती भी हो सकती है। आप व्यर्थ के कामों में ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। आपका प्रेम बढ़ेगा जिससे दूसरों का ख्याल रखेंगे। इस दौरान आप जिन्दगी को भव्य और शानदार तरीके से जीने की कोशिश करेंगे। इस सूर्यग्रहण युक्त निखिल जन्मोत्सव पर्व पर सूर्यग्रहण तेजस्विता निखिलेश्वरानन्द प्राणशः चेतना अक्षय धन लक्ष्मी साधना दीक्षा सम्पन्न करना श्रेष्ठ रहेगा।
21 से 30 अप्रैल तक- इस सप्ताह आप सामाजिक हित कार्यो में भाग लेंगे। आप गुरू सेवा को ध्यान में रखते हुये पूरी लगन से सेवा करेंगे। किसी की चापलूसी करनी पड़ेगी, जिससे मन खट्टा हो जायेगा। पीठ या जोड़ो का दर्द हो सकता है। आप कहीं बाहर घूमने का प्लान कर सकते है तथा यात्रा के दौरान सावधानी रखें।
शुभ तिथियां 02,06,09,30
01 से 06 अप्रैल तक- इस सप्ताह आप किसी भारी परेशानी में फंस सकते है तथा अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाये रखे नहीं तो आप किसी बहुत बड़ी विपदा में फंस सकते है। लाखों प्रयास करने पर भी आपको समस्या से निजात पाने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा। कार्यालय में किये गये प्रयास सफल रहेंगे। कठोर परिश्रम के बाद आप को सफलता प्राप्त हो सकती है।
07 से 13 अप्रैल तक- आपका इच्छित कार्य पूर्ण होगा। तरक्की का मौका प्राप्त हो सकता है। आपका महत्त्व और ज्यादा बढ़ जायेगा। कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े की सम्भावना है। घर-परिवार में भी तनावग्रस्त वातावरण रहेगा, कोई नवीन वस्तु खरीद सकते है। स्वास्थ्य में बदलाव आपको परेशान कर सकता है।
14 से 20 अप्रैल तक- इस सप्ताह स्थितियाँ कुछ आपके पक्ष में हो सकेगी। पूंजी का निवेश सावधानी पूर्वक करें। आकस्मिक दुर्घटना का योग निर्मित हो रहा है वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास इस समय आपके लिये घातक सिद्ध होगा। निराशा ग्रस्त रहेंगे। अतः आप प्रचण्ड चण्डिका छिन्नमस्तिका शक्तिपात दीक्षा ग्रहण करें।
21 से 30 अप्रैल तक- इस सप्ताह भविष्य की खुशहाली के लिये बनाई गई योजनायें पूर्ण होने की ओर अग्रसर होगी। कहीं से फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है तथा पति-पत्नी के बीच ताल-मेल बढ़ेगा। मित्र व सहयोगी इस वक्त पर विश्वासघात करेंगे। धन के मामले में किसी पर भी भरोसा न करें, अनजाना भय आपको परेशान करेगा।
शुभ तिथियां 04,08,10,26
01 से 06 अप्रैल तक- इस सप्ताह आप कठिनाईयों का सामना करते हुये किसी नये कार्य की योजना बना सकते है। व्यापार में हानि हो सकती है, वहीं दूसरी ओर दफ्तर में उच्च अधिकारी से कहा-सुनी की परिस्थिति आ सकती है। मुंह की खानी पड़ सकती है सावधान रहें। घर के वृद्धो के स्वास्थ्य को लेकर भागदौड़ करनी पडे़गी। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को लाभ की सम्भावना है।
07 से 13 अप्रैल तक– इस सप्ताह भाग दौड़ के अनुसार लाभ मिलेगा। उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। नौकरी में रूकावट आ सकती है, कैरियर के बारे में सोची हुई सारी योजनायें बिगड़ जायेंगी जिसको लेकर चिंता बढ़ेगी। कुछ समय बाद स्थितियों में सुधार हो सकता है।
14 से 20 अप्रैल तक- भौतिक व आर्थिक विचार से आपको दयालुता और सहयोगात्मक व्यवहार अपनाना पड़ेगा। आमदनी में आपको बहुत परिश्रम करना होगा। दैनिक समस्यायें व परेशानी आपको घेरे रखेगी। घर परिवार का वातावरण कलहपूर्ण होगा। आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। आपके लिये चन्द्र सौम्यता ध्यान सिद्धि अहम् ब्रह्मास्मि चेतना दीक्षा ग्रहण करना फलदायक होगा।
21 से 30 अप्रैल तक- इस सप्ताह आप किसी समारोह में जा सकते है, जहाँ आप विशेष तौर पर आमंत्रित होंगे। काफी समय से भाईयों के बीच चला आ रहा विवाद समाप्त होगा। सम्पत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता में हल हो जायेंगे। कोर्ट-कचहरी का निर्णय आपके पक्ष में रहेगा। विद्यार्थी वर्ग को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर अध्ययन करें। आपको दैवी बल और ऊर्जा मिलेगी, जिससे आप शांति महसूस करेंगे।
शुभ तिथियां 04,12,16,25
01 से 06 अप्रैल तक- इस सप्ताह को धार्मिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी। व्यापार में लापरवाही हानि प्रदत साबित होगी। षड़यंत्र व शत्रुओं से सावधान व सतर्क रहे। आप अपने कार्य से अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे, जिससे आपका प्रमोशन हो सकता है। अकारण क्रोध करने से बचे नहीं तो आप किसी विकट परिस्थिति में फंस सकते है। स्वर्ण खप्पर अक्षय पात्र साधना-अक्षय धनदा लक्ष्मी दीक्षा सम्पन्न करने से परिस्थिति अनुकूल होगी।
07 से 13 अप्रैल तक- इस सप्ताह आप पूजा-पाठ में व्यस्त रहेंगे। आप योग्यता का, काबिलियत का उपयोग करके अपने मुनाफे को चौगुना कर देंगे। आप नया निवेश करने का प्लान करेंगे तथा सोच समझकर निवेश करें नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। क्रोध से आपका कार्य बिगड़ सकता है। प्रत्येक काम को बडे़ ही धैर्य से करने की जरूरत है।
14 से 20 अप्रैल तक- कैरियर व भविष्य से संबंधित योजना प्रगति की ओर अग्रसर होगी। आपको अपने खर्चो पर नियत्रंण रखने की आवश्यकता है, आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। लाभ के साथ हानि, का साथ रहेगा। व्यापार में आप कुछ नई योजनायें दिनचर्या में लायेंगे।
21 से 30 अप्रैल तक- मन में चंचलता व्याप्त रहेगी, शिक्षा से संबंधित कार्यो में गहनता से अध्ययन कर श्रेष्ठ लाभ प्राप्त कर सकेंगे। तकनीकी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आशा के अनुरूप परिणाम मिलेगा, जिससे आगे की तैयारी में मदद मिलेगी। कार्य व व्यापार उत्तम रहेगा। स्थायी संपति से लाभ की प्राप्ति होगी। बीच में ग्रह गोचर प्रतिकूल है, हर क्रिया-कलाप सावधानी पूर्वक करें, स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी रखें।
शुभ तिथियां 03,07,26,30
01 से 06 अप्रैल तक- माह का प्रारम्भ ठीक-ठाक होगा, धन-संबंधी मामलों में विवेक पूर्ण निर्णय ले, अन्यथा आर्थिक समस्या मुश्किलें पैदा करेंगी। मध्य में बिमारी आदि का सामना करना पड़ सकता है। किसी संबंधी के द्वारा विश्वासघात की आशंका है। बाधायें कुछ समय के लिये आपको व्यथित करेंगी, बाद में सब सामान्य हो जायेगा।
07 से 13 अप्रैल तक- इस सप्ताह व्यय अधिक होगा, कुछ फिजूलखर्ची भी हो सकती है, जिसके लिये आप बाद में पश्चाताप करेंगे। कर्तव्य के प्रति आपकी जवाबदारी अधिक होगी, जिससे थोड़ी झुंझलाहट अनुभव करेंगे। संयम व शांत मन से सारे कार्य करे, सफलता मिलेगी।
14 से 20 अप्रैल तक- इस सप्ताह यात्राओं का योग बन रहा है, जो आपकी प्रगति के हिसाब से अनुकूलतादायक है। नौकरी इंटरव्यू में आप बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है। विद्यार्थी, नौकरी-पेशा वालों के लिये सप्ताह विशेष फलदायक है। महिलाओं के लिये सप्ताह कष्टकारी हो सकता है, स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिससे चिड़चिड़ापन रहेगा। व्यापारिक प्रतिस्पर्धी हावी होने का प्रयास करेंगे, जिससे आपके व्यापार में हानि भी उठानी पड़ सकती है। आप सूर्यग्रहण तेजस्विता सद्गुरू शिष्याभिषेक शक्तिपात दीक्षा ग्रहण करे, उन्नति-प्रगति के साथ ही सद्गुरूदेव जी की विशेष अनुकम्पा प्राप्त होगी।
21 से 30 अप्रैल तक- ज्ञान अर्जित करने का बेहतरीन समय है, इस समय का सदुपयोग करें, कार्यस्थल पर कर्मचारी आपका सहयोग करेंगे। विवाह आदि मांगलिक समारोह के कारण समय की व्यस्तता रहेगी। जिससे कार्य स्थल के साथ सामंजस्य बनाना थोड़ा मुश्किल होगा।
शुभ तिथियां 02,07,11,13
01 से 06 अप्रैल तक- यह सप्ताह आपके लिये अनुकूलता का संकेत कर रहा है, आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी। आप परिश्रम और बुद्धिमता के बल पर अपना एक नया स्थान बनाने में सफल होंगे। कार्य-व्यापार में तकनीकी समस्या आ सकती है, जिससे उत्पादन व आय प्रभावित होगा, लेकिन शीघ्र ही सामान्य स्थितियां प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे।
07 से 13 अप्रैल तक- आपकी योग्यता व क्षमता खुलकर लोगों के सामने आयेगी। लोग आपके बुद्धि बल का लोहा मानेंगे। पुराना उधार वसूल होगा। व्यापार में कोई गलत निर्णय आपको भारी पडे़गा जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। शत्रु व विरोधियों से सतर्क रहें। यात्राओं पर आपका खूब जोर रहेगा। भावुकता में आकर आप कोई गलत निर्णय कर बैठेंगे।
14 से 20 अप्रैल तक- कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल नहीं हो पायेगी। फालतु के कार्यो में समय व ऊर्जा दोनों ही नष्ट होंगे। आलोचना व निंदा से घबराये नहीं। जीवन साथी से हल्के-फुल्के वैचारिक मतभेद हो सकते है। संतान के अध्ययन, कैरियर, विवाह जैसे मामलों को लेकर हल्का-फुल्का तनाव रहेगा। व्यापार में ग्रह गोचर पक्ष में नहीं है। अनुकूल होगा कि आप सूर्य ग्रहण तेजस्विता निखिलेश्वरानन्द प्राणशः चेतना अक्षय धन लक्ष्मी साधना दीक्षा सम्पन्न करें।
21 से 30 अप्रैल तक- व्यापार में दूर दर्शिता से भरे हुये निर्णय आप लेंगे, जिसमें आपको आंशिक रूप से धन लाभ भी प्राप्त होगा। बिना बात ही किसी से तर्क-वितर्क हो जायेगा। धन आने से पूर्व जाने का रास्ता तैयार होगा। विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सम्पति मामलों में किसी की मदद मिलेगी।
शुभ तिथिया 02,11,24,29
01 से 06 अप्रैल तक- माह का प्रथम दिन प्रतिकूल है, किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय या अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कार्यो में विलम्ब के कारण किसी की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है। आप दूसरों की सहायता के लिये हाथ बढ़ायेंगे। आर्थिक स्थिति पक्ष में सुधार की प्रबल संभावना है।
07 से 13 अप्रैल तक- वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना के संकेत हैं। किसी नई मुसीबत की भी संभावना दिख रही है, खास तौर पर संतान पक्ष की ओर से, संतान के अनर्गल क्रियाओं से आप दुःखी व परेशान हो सकते है, जिससे परिवार में कलह पूर्ण स्थितियां होगी। आप पीताम्बरा शक्ति साधना युक्त सर्व सौभाग्य महातपा महोदरी दीक्षा सम्पन्न करे, अनुकूलता मिलेगी।
14 से 20 अप्रैल तक- गुप्त शत्रु इस समय सक्रिय भूमिका में आ सकते है। किसी मामलों को लेकर आप मानसिक रूप से व्यथित हो सकते है। नया व्यापार प्रारम्भ करने के लिये समय अनुकूल है, आप भविष्य के लिये किसी विशेष योजना को क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको कुछ हद सफलता भी मिलेगी। नौकरी वालो के लिये समय अत्यधिक कार्य भार से भरा हुआ होगा, विद्यार्थी अध्ययन की योजना को लेकर असंमजस्य की स्थिति में हो सकते है।
21 से 30 अप्रैल तक- इस समय आपकी पदोन्नति हो सकती है, तथा आपके सैलरी में वृद्धि की संभावना है। किसी मित्र के आग्रह पर कहीं भ्रमण के लिये जा सकते है। ससुराल पक्ष में किसी बात पर अनबन हो सकती है, जिससे पति-पत्नी में मन मुटाव के आसार है, लेकिन समय के साथ पति-पत्नी में पूर्ववत प्रेम होगा।
शुभ तिथियां 07,12,24,28
01 से 06 अप्रैल तक- माह की शुरूआत में कानूनी अड़चने आने की संभावना है। जिससे आप मानसिक और शारीरिक रूप से व्यथित हो सकते है। अनुकूलता हेतु पीताम्बरा शक्ति साधना युक्त सर्व सौभाग्य महातपा महोदरी दीक्षा सम्पन्न करें। स्वास्थ्य व खान-पान पर विशेष ध्यान दें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते है।
07 से 13 अप्रैल तक- आर्थिक मामलों में स्थितियां पहले से बेहतर होगी। किसी घनिष्ट मित्र से अनुकूल लाभ प्राप्त होगा। कैरियर से जुड़े मामले इस समय विशेष लाभ देंगे। लम्बी अवधि की योजनाओं में किये गये निवेश से हानि होगी। प्रापर्टी क्रय-विक्रय मामलों में विशेष सावधानी रखें। पेट या सिर दर्द की समस्या से पीडि़त हो सकते है। महिलायें घरेलू विवाद को तूल ना दें तो बेहतर होगा। अन्यथा अपना ही अहित होने की प्रबल संभावना है।
14 से 20 अप्रैल तक- किसी धार्मिक यात्रा की तैयारी इस समय जोर-शोर से होगी, आप किसी विशिष्ट तीर्थ की यात्रा कर सकते है। जिससे आत्मिक संतोष व विशेष अनुभूति की संभावना है। घरेलू परेशानियां भाई-बहिन में दूरी उत्पन्न करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका के मध्य विवाद हो सकता है, जिससे सामाजिक अपयश होने की संभावना है, सावधानी बरतें।
21 से 30 अप्रैल तक- यह समय आपके अनुकूल है। प्रतिभावान लोग इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। किसी परिजन के अस्वस्थ होने के कारण मन बोझिल रहेगा। कार्य-व्यापार पर प्रतिकूल असर दिखेंगे। संतान से किसी बात पर अनबन हो सकती है, नियत्रंण रखने का प्रयास करे, अन्यथा संतान पक्ष विरोध में अपना ही अहित करे लेंगे। गुरू मंत्र का नित्य जप लाभकारी होगा।
शुभ तिथियां 01,20,25,29
01 से 06 अप्रैल तक- इस सप्ताह पुराना लिया हुआ कर्ज ना चुका पाने से नई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी में अनबन हो सकती है, आपसी ताल-मेल बनाने का प्रयास करें। स्वास्थ्य के लिये ग्रह-गोचर सही संकेत नहीं दे रहे है। आप सूर्यग्रहण तेजस्विता निखिलेश्वरानन्द प्राणशः चेतना अक्षय धन लक्ष्मी साधना दीक्षा सम्पन्न करें, क्रूर व निर्बल ग्रहों से रक्षा होगी, साथ ही ग्रहों की अनुकूलता से आप सही दिशा में अग्रसर हो सकेंगे।
07 से 13 अप्रैल तक- किसी से कलह, वाद-विवाद, होने की संभावना है। किसी मित्र के अप्रिय व्यवहार से मन खिन्न होगा। जीवनसाथी से बेहतर सहयोगी की संभावना है। जीवनसाथी की तरफ से पारिवारिक व आर्थिक दोनों तरह के लाभ के संकेत है। जिससे आपके रिश्ते में नवीनता व उल्लासमय स्थितियां बनेगी और गृहस्थ जीवन सुखमय होगा।
14 से 20 अप्रैल तक- प्रतिस्पर्द्धा व द्वेष की स्थितियां अभी भी बने रहने के आसार है। शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है। व्यर्थ के कामों में समय व्यतीत हो सकता है। धन सम्बन्धी मामले की समस्यायें एक-एक करके बढ़ती जायेंगी। नौकरी-पेशा वाले व्यक्तियों के लिये समय अनुकूल है।
21 से 30 अप्रैल तक- आपके स्वभाव में दृढ़ता व कठोरता आयेगी, जिससे संवेदनशील रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है, साथ ही धन हानि के प्रबल योग बन रहे है, किसी सम्पति की चोरी अथवा किसी तरह का नुकसान हो सकता है, सावधानी बरतें। संतान पक्ष से अनुकूल परिणाम मिलेगा। विवाह योग्य पुत्री के विवाह के लिए आप चिंतित हो सकते है।
शुभ तिथियां 01,20,26,29
01 से 06 अप्रैल तक- यह सप्ताह अशांति कारक सिद्धि हो सकता है। अधिक परिश्रम के बाद भी अपेक्षित फल प्राप्त नहीं होगा। पुश्तैनी जायदाद के मामलों में नई रूकावटें उत्पन्न हो सकती है, आपका हक भी मारने का प्रयास होगा अथवा आपके अधिकारों का हनन हो सकता है। मगर ध्यान रखे बातचीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान कर पायेंगे। आप सूर्यग्रहण तेजस्विता सद्गुरू शिष्याभिषेक शक्तिपात दीक्षा ग्रहण करें, कार्य सिद्धि व सफलता की प्राप्ति होगी।
07 से 13 अप्रैल तक- इस सप्ताह आपके भीतर क्रोध का भाव होगा, जिससे आपके निकट संबंधी आपसे दूरी बना सकते हैं। घर-परिवार आपसे दूरी बना सकते है। घर-परिवार व कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेगी। पुत्री के विवाह का प्रयास सफल होने की संभावना है। किसी सेवा कार्य अथवा धार्मिक यात्रा के आप भागीदार बन सकते है।
14 से 20 अप्रैल तक- कार्य-व्यापार में ताल-मेल बनाने का प्रयास करेंगे, जिससे कुछ हद तक सफलता मिलेगी। परिवार को लेकर चिंतित रहेंगे, विशेष तौर पर संतान पक्ष के लिए। यह समय आपको नई सीख देगा, बीच में आप थोड़ा निराश हो सकते है, परन्तु शीघ्र ही आप सामान्य हो सकेंगे। भौतिक सुख-सुविधा में थोड़ा अभाव का सामना करना पड़ सकता है।
21 से 30 अप्रैल तक- गोपनीय व गुप्त मामलों का निपटारा हो सकता है। आपके व्यक्तित्व में प्रखरता आयेगी तथा आप अपने नीति पूर्ण निर्णयों से बेहतरीन सफलता प्राप्त कर सकेंगे। घर खर्च व आय के मध्य सुनियोजित बजट ही भविष्य के लिए बेहतर होगा।
शुभ तिथियां 02,07,11,20
01 से 06 अप्रैल तक- इस समय कार्य में संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आप बिना किसी कारण परेशान हो सकते है। घर-परिवार की आपको चिंता सतायेगी। नवजात शिशु को लेकर महिलाएं भी चिंतित रहेगी। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से भी थोड़ी तंगी रहेगी। युवा जातक को कैरियर से सम्बन्धित स्थायी सफलता मिलने की संभावना है।
07 से 13 अप्रैल तक- इस सप्ताह आप नये वाहन की खरीददारी कर सकते है, साथ ही निवेश की भी संभावना है आपकी आर्थिक स्थिति इस समय अच्छी रहेगी। यात्राओं का योग है, संतान से भी बेहतरीन सहयोग के आसार दिख रहें है।
14 से 20 अप्रैल तक- कठिनाई के बावजूद अनेक कार्य सफल हो सकेंगे। तेल, मशीनरी एवं किराणा व्यापारी को लाभ प्राप्त होगा। लेकिन श्वास और गठिया से संबंधित पीड़ा का भी सामना करना पड़ सकता है। कुछ मुद्दों पर आप अधिक उग्रता से भर जायेंगे, जो आपके लिये अहितकारी होगा। आप चन्द्र सौम्यता ध्यान सिद्धि अहम् ब्रह्मास्मि चेतना दीक्षा ग्रहण करें। आरोग्यता के साथ सुस्थितियों में वृद्धि होगी।
21 से 30 अप्रैल तक- किसी पारिवारिक सदस्य से मनमुटाव हो सकता है अथवा अपने संतान के किसी कृत्य से शर्मिन्दा हो सकते है। सामाजिक प्रतिष्ठा थोड़ी धूमिल होने की संभावना है। इसके साथ पैतृक सम्पति पर कोई नया विवाद खड़ा हो सकता है। फालतू के लोगों से कम बात करें, अन्यथा अंत में आपको ही हानि पहुँचाने की कोशिश आपके विरोधी करेंगे।
शुभ तिथियां 14,19,21,24