हम में से ज्यादातर लोग अपने टेलेंट, अपने हुनर को जानते है, जिसमें वे SKILLEDहै, या जो काम ज्यादा अच्छे से, बिना मुश्किलों के कर सकते है, साथ ही ऐसा काम जो हम नहीं कर सकते या जिस काम में हम ज्यादा अच्छे नहीं है। लेकिन सच तो ये है कि हम सभी में कोई न कोई HIDDEN TALENT या X FACTOR होता है, ऐसी SKILLS होती है, जिसका हमें स्वयं को भी आभास नहीं होता है। यदि हमें इसका ज्ञान हो जाए, यानि कि हम अपने हुनर को पहचान ले तो जीवन में कमाल कर सकते है।
अब हम अपनी इन NATURAL ABILITIES को पहचाने कैसे, तो इसके लिये हम ये SIMPLEऔर सीधे तरीके अपना सकते है-
आप सवाल करे, दूसरों से सवाल करे और उनका जवाब सुने- आप अपने आसपास के लोग, FRIENDS, COUSINS, CLASSMATES जिनके साथ ज्यादातर TIME SPEND करते है, उनसे आप आपके कोई TALENTयदि हो जो उन्हें दिखता है उसके बारे में पूछे। ये लोग आपकी STRENGTH SKILLS के बारे में बता सकते है, बिल्कुल वैसे जैसे हनुमान जी को जामवंत जी ने उनके HIDDEN TALENT का REALISATION कराया था।
पता लगाए कि कौन सा काम आप सरलता से कर लेते है- आप कोई भी काम जैसे किसी ELECTRONIC DEVICE को ठीक करना ASSEMBLEकरना, कमरे को, TOYSको, BOOKSको, ORGANISEDरखना, CALCULATIONSकरना, किसी PARTICULAR SUBJECT को ज्यादा ENJOY करना, ये याद करें, उसी चीज या ACTIVITYमें आप सबसे ज्यादा SKILLEDहै।
ये ध्यान दें कि आप POCKET MONEY का MAXIMUM AMOUNT कहा और किस पर खर्च करते है, जैसे आप BOOKS, GADGETS, FITNESS, TOOLS, SPORTS किस पर खर्चना पसंद करते है, शायद आप उसी काम में ज्यादा SKILLEDहै।
आप अपने COMFORT ZONE से बाहर निकल कर कुछ करीये, इससे भी आप अपने HIDDEN TALENTपता लगा सकते है कि आप ADVERSE SITUATIONS को किन-किन IDEASसे संभालते है।
वह काम जिसमें आपकी सबसे ज्यादा रूचि है, जिसे आप करने में ज्यादा ENJOY करते है, क्या आपको लोगों से मेलजोल रखना पसंद है, या ज्यादा दोस्त पसंद है, इससे भी आप अपनी INTEREST, HIDDEN SKILLS, पहचान सकते है कि आपमें PUBLIC SPEAKING SKILL है जो बड़े होने के बाद TEAMको LEADकरने में बहुत मददगार होती है।
तो इन कुछ बातों का ध्यान करके अपने X FACTOR को पहचाने, अपने HIDDEN SKILLS को पता लगाएं और उसका ज्यादा इस्तेमाल करके जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,