01 से 06 अगस्त तक– माह का आरम्भ सुखद रहेगा। कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद बेहतर पाने की आशा रखेंगे। स्वास्थ्य के मामले में उठा-पटक रहेगी, लेकिन आप डरें नहीं, ऐसा गम्भीर कुछ भी नहीं होगा। योजनाओं को पूरा करने के लिये आप में दृढ़ इच्छा शक्ति रहेगी। दरअसल आपको इस दौरान कैरियर को संवारने के लिये बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। आप कॉन्फ्रेंस या इंटरव्यू में व्यस्त रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता के योग है।
07 से 13 अगस्त तक- आपकी खुशियां छिन सकती है। आप नजर दोष, टोने-टोटके के शिकार हो सकते है। बनते कार्य में अड़चनें आयेंगी। आप अपने राशि स्वामी की आराधना करें, साथ ही हनुमान बाहु धारण करें।
14 से 20 अगस्त तक- आप उन्नति की राह पर आगे आयेंगे। आपकी वेतन वृद्धि के योग भी है। कैरियर व व्यवसाय में सम्मान की प्राप्ति होगी। अपने खानपान का ध्यान रखें। नियमित व सुचारू रूप से पौष्टिक व अल्प मात्रा में भोजन ग्रहण करें। व्यर्थ न बोलें। हमेशा तोल-मोल के बोलें।
21 से 31 अगस्त तक- इस सप्ताह घर या आस-पास के लोगों से झगड़ा हो सकता है। भाईयों के मध्य बोलचाल या विवाद गहरायेगा। सास बहु में अनबन हो सकती है। कारोबार या घरेलू मूद्दों में आप गलत निणर्य ले सकते है। आपकी कोई प्रिय वस्तु चोरी हो सकती है। आप पैरों से सम्बन्धित व्याधि से पीडि़त हो सकते है, समय अच्छा नहीं है। आप अभय रोग शोक विजयश्री महालक्ष्मी दीक्षा ग्रहण करें।
शुभ तिथियाँ 16,18,23,25
01 से 06 अगस्त तक- माह का आरम्भ ठीक नहीं होगा। समय परेशानियों से भरा है, जिम्मेदारियों का बोझ बना रहेगा, धन विद्या सम्बन्धी मामलें में आपके लिये महत्वपूर्ण रहेंगे। आप पर नये विचार और अनुभव हावी रहेंगे। आप किन्हीं गुप्त गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।
07 से 13 अगस्त तक- नये लोगों से मित्रता तथा मुलाकात करेंगे। आपका अधिकार क्षेत्र बढ़ेगा, प्रतिष्ठा और धन सम्बन्धित लाभ प्राप्त होगा। सावधान रहने की आवश्यकता है। कुछ मामलों में आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक या भावनात्मक रूप से आपको झटका लग सकता है। षोड़श कला सिद्ध कृष्णत्व धन लक्ष्मी दीक्षा प्राप्त करें।
14 से 20 अगस्त तक- दिन सामान्य रहेंगे। इस समय आप प्रेम, रोमांच से लबरेज रहेंगे। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा अपना एक लक्ष्य निर्धारित करेंगे। विद्यार्थी वर्ग अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर एकत्रित करेंगे। चोरी या सामान गुम होने की भी प्रबल संभावना है।
21 से 31 अगस्त तक- काम में कामयाबी मिलने से आपके पिछले सारे तनाव और परेशानियां दूर हो जायेंगे। मन-मस्तिष्क में शांति रहेगी। आप अपने घरवालों को पूरा समय देंगे। आप इस समय कल्याणकारी कार्यो में भाग लेंगे। पति-पत्नी में आपसी मदभेद विकसित होंगे। आपके साथ धोखा या ठगी हो सकती है। मानहानि या अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है। आप हर कार्य संभल कर करेंगे तो स्थिति में सुधार आयेगा।
शुभ तिथियां 14,19,23,24
01 से 06 अगस्त तक- यश, कीर्ति, मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। आपके हाथ से ऐसा कोई काम होगा, जिससे आपके शत्रु भी आपकी प्रशंसा करेंगे, इस समय आप में वह गुण मौजूद रहेगा कि आप शत्रु को भी मित्र बना लेंगे। कई कार्यो में आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपकी सलाह लेंगे। इस समय आप असाधारण ऊँचाइयों पर होंगे।पति-पत्नी के मध्य तनाव की स्थिति रहेगी।
07 से 13 अगस्त तक- दोनों ही प्रकार के प्रतिफल मिलेंगे। सुख के साथ दुःख, हंसी के साथ-साथ गम का साथ रहेगा। परिवार में वातावरण अनुकूल रहेगा, परंतु व्यावहारिक व व्यावसायिक हालात कुछ खास संतोषजनक नहीं रहेंगे। घर के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा। भवन, वाहन, भूमि, भूखण्ड किसी चल व अचल सम्पति के लाभ की पूरी-पूरी संभावना व योग बन हुये हैं।
14 से 20 अगस्त तक- काम-काज के दृष्टिकोण से पदोन्नति या महत्त्वपूर्ण पद्भार या कार्यभार आपको सौंपा जा सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार की प्रबल संभावनायें है, क्योंकि यह समय विद्यार्थियों के लिये ज्यादा उपयुक्त है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। विभागीय परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम सकारात्मक आयेगा।
21 से 31 अगस्त तक- व्यक्तित्व को निखारने में आपका पूरा फोकस रहेगा। व्यवहार व आदतों में सकरात्मक बदलाव अमल में लायेंगे। धनहानि के योग है। परिजनों या पति-पत्नी में आपसी मदभेद हो सकता है। अष्टोत्तरशतम् महालक्ष्मी वृद्धि दीक्षा ग्रहण करें।
शुभ तिथियां 11,13,18,21
01 से 06 अगस्त तक- सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। काम-काज में उन्नति होगी। आप योजना बनाकर लक्ष्यों के प्रति अग्रसर होंगे। रोजी-रोजगार के उचित अवसर सुलभ होंगे। नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक सुख-शांति में बढ़ोतरी होगी। आय प्राप्ति में साझेदारी नुकसान दायक है।
07 से 13 अगस्त तक- समय तनाव पूर्ण है, किसी भी काम को एकाग्रता से पूरा कर पायेंगे। आप अपना कार्य प्रदर्शन का स्तर बेहतर करने में सफल होंगे, बाहरी यात्रा करेंगे, जो कि सफल रहेगी। पैसों की आवक रहेगी। इस समय यह परिभ्रमण सुखद रहेगा।
14 से 20 अगस्त तक- आप कहीं मार्ग में बुरे फंस सकते है। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर होगी। आपका पैसा कहीं बुरी तरह से फंस सकता है और वापस आने की उम्मीद भी कहीं दूर तक नहीं है। पत्नी और मित्रों से अनबन रहेगी। आप नई साझेदारी, कर सकते है। नाग पंचमी साधना सम्पन्न करें। जिससे आपकी सभी बाधायें समाप्त होंगी व जीवन में मंगलमय चेतना का प्रवाह होगा।
21 से 31 अगस्त तक- जल्दबाजी में किये गये फैसले का नुकसान उठाना पड़ सकता है। कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं या वित्त संबंधी मामलों में विवाद का सामना करना पड़ सकता है। निवेश सम्बन्धी मामलों में परेशानियां रहेगी।सामाजिक मान-सम्मान में ह्रास होगा, संयम सावधानी से कार्य बरते, सम्बन्ध और सामाजिक रिश्ते बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करें।
शुभ तिथियाँ 02,21,25,31
01 से 06 अगस्त तक- इस महीने की शुरूआत सही नहीं है। आप व्यर्थ में समय गवायेंगे। आप धर्म संकट में फंस सकते है। आप निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेंगे। बहुत खराब समय है, हर कदम सोच-समझकर उठायें। मन में उद्विग्नता रहेगी। रमणीयता और शान्ति ही आपके लिये सब कुछ होगी। मानसिक शांति व आत्म निरीक्षण करना आपके लिये बेहतर होगा, ध्यान लगाने का प्रयास करें।
07 से 13 अगस्त तक- धनप्रदायक समय है। आय में वृद्धि होगी। मनचाहा कार्य सम्पन्न होगा। आप हर फैसला सोच समझकर करेंगे, जिसका दूरगामी परिणाम आपको प्राप्त होगा। किसी खास परिचित या रिश्तेदार की तबीयत गड़बड़ हो सकती है, जिसका आपको गहरा दुःख पहुंचेगा। मन में अस्थिरता की स्थिति रहेगी। आध्यात्मिक प्रगति के योग हैं।
14 से 20 अगस्त तक- आप कोई भी कार्य शांति व निष्ठा से पूर्ण करेंगे। मंदिर में या भजन में समय बिताना आप पसंद करेंगे। कोई भी कार्य आप स्वेच्छा से करेंगे। साझेदारी में लाभ है। आप किसी विवाद की गिरफ्त में आ सकते है, कोई आपको ब्लैक-मेल कर सकता है, आप किसी गुप्त गतिविधियों में शामिल अथवा प्रेम-प्रसंग के चक्कर में फंस सकते है, गुरू चेतना आत्म रक्षा दीक्षा ग्रहण करें, सुरक्षा प्राप्त होगी।
21 से 31 अगस्त तक- सर्वलाभकारी समय है, आप अपनी छवि जोरदार चमकायेंगे, यात्रा में थोड़ी परेशानी हो सकती है, सावधानी रखें तथा किसी पर अधिक विश्वास न करें अन्यथा आप किसी मुसीबत में फंस सकते है।
शुभ तिथियां 04,09,11,15
01 से 06 अगस्त तक- पारिवारिक फरमाइशों को पूरा करने में आप लगे रहेंगे। कैरियर में इस समय कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है। जिन्दगी के प्रति आपका रवैया सकारात्मक रहेगा। गृहणियां कुछ नया सीख सकती है। आर्थिक स्थिति व हालात पहले से बेहतर बनेंगे। इस दरम्यान व्यापार व कारोबार में कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ लग सकता है। नौकरी में महत्त्वपूर्ण कार्यभार आपको सौंपा जा सकता है।
07 से 13 अगस्त तक- किसी मित्र या रिश्तेदार से सम्बन्धित कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार में सोच समझकर निर्णय लें, अन्यथा धनहानि के पूरे योग व संभावनायें है। यात्राओं के प्रबल योग बनेंगे। अविवाहितों के विवाह के प्रस्ताव आयेंगे। धर्म-कर्म में रूचि रहेगी।
14 से 20 अगस्त तक- सप्ताह का आरम्भ अशुभ घटनाओं से होगा। आप फालतु में ही किसी से उलझ पड़ेंगे। भागीदार व सहकर्मियों से सम्बन्धों में खिंचाव रहेगा। इस समय न ही किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा आप किसी कोर्ट केस में फंस सकते है।
21 से 31 अगस्त तक- आपके अपने ही लोग आपको तकलीफ पहुँचा सकते है। वाहन द्वारा हानि की संभावना है, अतः वाहन सावधानी पूर्वक चलायें। आपको चारों तरफ से अशुभ समाचार प्राप्त होंगे। आर्थिक मामलों में भी आपका हाथ फंस सकता है। आरक्ष साधना सम्पन्न करें, परिवार की रक्षा व बाधाओं की समाप्ति के साथ आर्थिक सुदृढ़ता बनेगी।
शुभ तिथियां 09,14,16,21
01 से 06 अगस्त तक- माह का प्रारम्भ शान्तिदायक रहेगा। समय खुशियां प्रदान करने वाला है। आप सामूहिक गतिविधियों में तथा बैठकों में भाग लेंगे। आपकी पत्नी तथा बच्चे आपको सहयोग प्रदान करेंगे। निवेश, व्यापार, फंड आदि में आपको कटु सच्चाइयों का सामना करना पड़ सकता है। धन सम्बन्धी निवेश के मामलों में आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति की सलाह लेनी पड़ सकती है। सौदेबाजी में नरमी रखें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है।
07 से 13 अगस्त तक- इस सप्ताह नौकरी पेशा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। कोई नई वस्तु की खरीददारी कर सकते हैं अपने भावी कार्यो को करने की योजना भी बना सकते हैं। जिन्दगी के प्रति एक नया जोश, साहस व ऊर्जा आपका मनोबल बढ़ायेंगे। इस बीच कोई अशुभ समाचार भी मिल सकता है। जिससे आपको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। महाकाली चेतना शक्ति दीक्षा प्राप्त करे, शत्रु बाधा का समाधान होगा।
14 से 20 अगस्त तक- पुरानी चिंतायें समाप्त हो जायेंगी। परन्तु फिजुल खर्च बड़ेगे, आप व्यर्थ के कामों में पैसा पानी की तरह बहा सकते है, इससे बचें।
21 से 31 अगस्त तक- ज्ञानवर्द्धन करने का समय होगा। आप अपने घर या भाग्य को खुद चमकायेंगे। अपने घर या कार्यस्थल में परिवर्तन ला सकते है। माता-पिता के साथ खुशियों को साझा करेंगे। आप उत्साह से भरे होंगे, जिससे आप अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने में सफल होंगे। धैर्य पूर्वक ही निर्णय लें।
शुभ तिथियाँ 03,07,14,28
01 से 06 अगस्त तक- मानसिक शांति मिलेगी। धन प्राप्ति का रास्ता सुगम होगा। निजी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को प्रोत्साहन के रूप में कुछ धन प्राप्त हो सकता है। रूपयों -पैसों की आवक का मार्ग खुलेगा। आप अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। शरीर में आलस्य का भाव विद्यमान रहेगा, धनहानि के प्रबल योग बने हुये है, अगर आप वाहन चलाते है तो सावधानी रखें, क्योंकि ग्रह स्थितियां प्रतिकूल है। बिना बात ही आप किसी से उलझ पड़ेंगे। गुरू चेतना आत्म रक्षा दीक्षा ग्रहण करें।
07 से 13 अगस्त तक- बनते कार्यो में अवरोध आयेंगे। विद्याध्ययन में रूकावटें आयेंगी। किसी रिश्तेदार या मित्र से संबंधित कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होंगे। प्रेम-प्रसंगों में आपको सफलता मिलेगी। प्रतिभा व योग्यता का पूरा लाभ मिलेगा।
14 से 20 अगस्त तक- व्यापार में कोई गलत निर्णय हो सकता है। जिससे धन हानि होगी, भावुकता में बहकर कोई निर्णय नहीं लें।
21 से 31 अगस्त तक- यह सप्ताह भी व्यापार के लिये शुभ नहीं है, शत्रु व विरोधी हावी रहेंगे। अगर आप नौकरी में है, तो आपको अपने काम को गम्भीरता से अंजाम देना चाहिये। किसी के बहकावे में आकर कोई काम नहीं करें। भागीदारी में कोई व्यवसाय करने से बचें नहीं तो आप किसी मुसीबत में फंस सकते है। काम-काज का दबाव तो रहेगा, परन्तु आप उस दबाव को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर लेंगे। आर्थिक क्षेत्र में इतने अनुकूल परिणाम नहीं रहेंगे।
शुभ तिथियां 01,05,09,24
01 से 06 अगस्त तक- नौकरी में खास सफलता के योग बने हुये हैं। व्यापार व कारोबार में आप नये हुनर, तकनीक या संसाधन मशीन का इस्तेमाल करके अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल होंगे। आपकी दिनचर्या कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहेगी, वहीं जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ जायेगा। व्यर्थ में ही आप किसी से उलझ पड़ेगें, आप पर कोई आरोप लग सकता है, घर के किसी सदस्य के कारण आपको शर्मिदगी उठानी पड़ सकती है। सुमुखी काली साधना सम्पन्न करें।
07 से 13 अगस्त तक- आपकी कोई वस्तु खो जाने का भय है। कठोर परिश्रम व कड़ी मेहनत से आप वह सभी हासिल कर लेंगे, जिसकी आपने कभी तमन्ना की है। मन में सकारात्मक विचारधारा का जन्म होगा। जल्दबाजी में कोई भी काम नहीं करें, अन्यथा, नुकसान हो सकता है। आर्थिक पक्ष ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा।
14 से 20 अगस्त तक- किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन व सलाह आपके लिये ज्यादा महत्त्व रखेगी। आत्म विश्लेषण के नाजुक दौर से गुजरेंगे।
21 से 31 अगस्त तक- कोई नजदीकी व्यक्ति आपको आकर्षित करेगा और साथ ही शांति, सांत्वना और सुकून भी देगा। व्यक्तिगत मेल-जोल बढे़गा। काम के सिल-सिले में बाहर भी जा सकते हैं। आपका पूरा फोकस घर व परिवार पर रहेगा। किसी समस्या का समाधान मिल बैठ कर निकालेंगे। वित्तीय गतिविधियों में आप व्यस्त रहेंगे। सरकारी दफ्तर में सफलता मिलेगी। कोई अशुभ समाचार भी मिल सकता है।
शुभ तिथियां 01,06,08,29
01 से 06 अगस्त तक- ज्ञानवर्द्धक सामान्य सप्ताह होगा, आपका सर्वागीण विकास होगा। आमदनी और खर्च दोनों में इजाफा होगा। लेकिन आपको इससे निपटनें में दिक्कत पेश नहीं आयेगी। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। आप हर काम सोच-विचारकर करेंगे, आप निजी तौर पर आत्म-सुधार की कोशिश में लगे रहेंगे। साथ ही बहुत ही चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद अपने कैरियर, व्यवसाय व लक्ष्य को प्राथमिकता देंगे।
07 से 13 अगस्त तक- यह सप्ताह थोड़ा मुश्किलों से भरा रहेगा। आपके सामने कई नई चुनौतियां आयेंगी। पारिवारिक सम्बन्धों में तकरार रहेगी। कमर से नीचे के रोग उभरेंगे। समय में सुधार आयेगा। अपनी हिम्मत, आत्मविश्वास और आशा को बनायें रखें। पुराने ऋण आपको विचलित करेंगे। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का आपको उपाय करना ही चाहिये, इस हेतु अष्टोत्तरशतम महालक्ष्मी वृद्धि दीक्षा ग्रहण करें, जीवन में मंगलमय स्थितियां निर्मित होगी।
14 से 20 अगस्त तक- समय अनुकूल है। इस समय यात्रा को टालें अन्यथा कष्ट की प्राप्ति होगी। चलते वाहन तकनीकी खराबी के कारण रूक सकते है, अतः समय रहते चेक करायें। आपकी छवि समाज में बिगड़ सकती है। मानसिक संतोषाकारी समय रहेगा। आपके मन में अच्छे सकरात्मक विचार बनेंगे।
21 से 31 अगस्त तक- आप अपने कार्य पर ध्यान दें, बॉस की नजर आप पर रहेगी और अपने क्रोध का भंजन करें। जरा सी निराशा से आप अकेलापन महसूस करेंगें। कुछ गुप्त बैंठकें और क्रियाकलाप होने की संभावना है।
शुभ तिथियाँ 05,09,12,17
01 से 06 अगसत तक- इस महीने का प्रथम सप्ताह बहुत ही शानदार तरीके से निकलेगा। इस सप्ताह पैसा, सुकून, मौज, सफलता सब कुछ होगा। आप इस समय कोई नया कार्य भी करेंगे तो सफलता मिलेगी। नया वाहन खरीदने की योजना सफल होगी।
07 से 13 अगस्त तक- आप किसी मुसीबत में फंस सकते है। व्यापार में हानि हो सकती है। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें, अन्यथा नुकसान संभव है। असंयमित व अमर्यादित प्रेम-संबंध प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकते है। यात्राओं से नई-नई संभावनाओं का जन्म होगा। आकस्मिक समस्याओं के समाधान हेतु बजरंग बाण के 21 पाठ करें।
14 से 20 अगस्त तक- आप खरीददारी में व्यस्त रह सकते है। मेहमानों का आगमन आपको हर्ष व उत्साह से भर देगा। पति-पत्नी के मध्य हल्की-फुल्की नोंक-झोंक चलती रहेगी। परिवार में स्थितियां यदा-कदा तनावपूर्ण रहेंगी। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है। व्यापार में किसी पर भी भरोसा आपको ले डूबेगा। सहकर्मी पर नजर रखें।
21 से 31 अगस्त तक- दैनिक रोजमर्रा कार्य होते रहेंगे, विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। विदेश जाकर पढ़ने वाले विद्यार्थी को वीजा, इमीग्रेशन आदि के कागजात में परेशानी आयेगी। कैरियर से जुड़े कार्यो में रूकावट आयेगी। परिश्रम करने से कुछ सार्थक परिणाम मिलेंगे। गुरू चेतना आत्म रक्षा दीक्षा विद्यार्थियों को नई ऊंचाई पर ले जायेगा।
शुभ तिथियां 03,07,12,18
01 से 06 अगस्त तक- कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े होने के कारण तनाव रह सकता है। सामाजिक महत्त्व के कार्यो में असफलता की प्राप्ति होगी तथा अन्य कार्यो में भी समस्या होगी। शारीरिक स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहेगा। स्वास्थ्य में किसी भी तरह की लापरवाही के कारण लेने के देने पड़ सकते है। विद्यार्थियों की मेहनत सफल होगी। आत्मविश्लेषण व आत्ममंथन का समय है, कठोर परिश्रम व कड़ी मेहनत का प्रतिफल प्राप्त होगा।
07 से 13 अगस्त तक- लक्ष्य प्राप्ति के लिये आप किसी भी हद तक जा सकते है। धार्मिक कार्य-कलापों में व्यस्त रहेंगे, जिससे तन और मन दोनों ही प्रफुल्लित होगा। किसी कानूनी फसाद पड़ सकते है। आपकी राशि में राहु की स्थिति में स्वास्थ्य में भारी उतार-चढ़ाव होगा। कार्यो में अवरोध से आप परेशान रहेंगे।
14 से 20 अगस्त तक- नये-नये लोगों से आपका सम्पर्क बनेगा। इस समय आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है। आर्थिक पक्ष पहले से काफी सुदृढ़ स्थिति में रहेगा। अनजान व्यक्ति से लेन-देन भारी पड़ सकता है। मानसिक संतुलन बनाये रखे, अन्यथा बड़ी हानि हो सकती है। अविवाहित लोगों के लिये समय अनुकूल है। आप श्री राधा महाविद्या साधना सम्पन्न करें, वैवाहिक बाधायें समाप्त होगी।
21 से 31 अगस्त तक- आप लम्बित पड़े कार्यो को तेजी से निपटायेंगे, आप जो कुछ भी करेंगे, उसमें आसानी से आगे बड़ेगे। मानसिक शांति मिलेगी। इस सप्ताह मिले-जुले परिणाम व प्रतिफल प्राप्त होंगे।
शुभ तिथियां 03,04,06,19