निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए हम समय का सदुपयोग करने की आदत डाल सकते हैं-
एक समय पर एक ही कार्य करें और उस एक कार्य को पूरी कुशलता और FOCUS के साथ करें।
जब आप HOMEWORK कर रहें हैं या कुछ LEARN कर रहें तो GADGETS को उस समय अपने पास न रखें क्योंकि इससे ध्यान बार-बार उनकी तरफ जाता है।
हर ACTIVITY के लिए एक FIX TIME SCHEDULE SET करके रखे, जैसे कितनी देर VIDEO GAMES खेलने हैं या TV, OTT देखना है कितने देर OUTDOOR GAMES खेलने हैं, सभी के लिए TIME FIX कर लें।
समय का सदुपयोग करना सीखने के लिए रात को सोने से पहले अपने अगले दिन की प्लानिंग अच्छे से लिखित रूप में कर लें। इससे यह लाभ होगा कि आप सुबह उठते ही अपने NOTE किये हुये कार्य पर लग जायेंगे, जिससे आप फालतू कामों में अपना TIME WASTE नहीं करेंगे।
सुबह जल्दी उठने की आदत डालें क्योंकि इससे किसी भी काम में हड़बड़ाहट नहीं रहती है, पूरे दिन की प्लानिंग अच्छे से कर सकते हैं। यह भी समय का सदुपयोग करने का बेस्ट तरीका है और हर SUCCESSFUL LEADER में यह आदत देखी गई है।
इस तरह इन छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर आप अपने कीमती समय का सदुपयोग कर सकते हैं और जीवन में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,