मेडिटेशन मन और शरीर पर ध्यान केन्द्रित करने का अभ्यास है जो मन को शांत करता है, SELF AWARE करता है और स्वयं से जुडने में मदद करता है। इन सबसे हमें ऊर्जा मिलती है, हम अच्छे से DECISION ले पाते हैं, स्टडीज पर पहले से बेहतर फोकस करना अनुभव करते हैं, स्ट्रेस को TACKLE करना सीखते हैं, CREATIVITY बढ़ती है, मूड भी अच्छा रहता है POSITIVE सोच रहती है।
विभिन्न शोध व रिसर्चेज में 3 से 4 वर्ष की उम्र मेडिटेशन सिखना शुरू करने के लिए SUGGEST की गयी है, जो 5 मिनट के मेडिटेशन के समय से शुरू कर धीरे-धीरे इसकी DURATIONS बढ़ाई जा सकती है।
मेडिटेशन के लिये पालती मारकर नीचे बैठना या मोमबती पर फोकस करना जरूरी नहीं है, ये BED पर बैठकर या किसी भी COMFORTABLE पोजीशन में किया जा सकता है। बस मेडिटेशन करते समय हम जो भी क्रिया या ACTIVITY कर रहे हैं, पूरा फोकस और CONCENTRATION उसी पर रखना है, फिर चाहे हम अपनी BREATHING पर CONCENTRATE करे या कोई MUSICAL INSTRUMENT बजा रहे है, या आँखें बंद कर मन में COUNTING कर रहें हैं या पेंटिंग कर रहे हैं या लेटकर अपनी बॉडी पर ध्यान लगा रहे हैं, जिसे BODY SCANNING कहते हैं या फिर जो भी ACTIVITY जिसमें आपकी रूचि है उसे पूरे CONCENTRATION के साथ करना मेडिटेशन है और MENTALLY STRONG बनने के लिये इस अच्छी HABIT का अभ्यास आप सभी अवश्य करें और जीवन में सफल बनें।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,