वहीं जो लोग PUNCTUALITY में विश्वास नहीं रखते या इसकी अपने जीवन में आदत नहीं डालते, लेटलतीफ से बने रहते हैं, वे जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते। ऐसे लोग किसी भी काम के लिये कोई समय सीमा नहीं बांधते, सुबह देरी से उठते, जल्दबाजी में तैयार होते है, अधूरा नाश्ता कर, हाँफते हुये स्कूल पहुंचते हैं और ये लोग जल्दी-जल्दी में कुछ भूल भी अवश्य जाते हैं, इनका LETHARGIC ROUTINE होता है और यदि बड़े होते-होते ये समय की पाबंदी का महत्व नहीं समझ पाते हैं तो इनकी LIFE में बहुत PROBLEMS रहती हैं।
PUNCTUALITY के फायदे और इसका जीवन पर प्रभाव-
समय पाबंद होने की शुरूआत सुबह जल्दी उठने के नियम से डालनी चाहिये। सुबह जल्दी उठना हममें से ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल होता है, इसलिये अच्छा है कि आलार्म को थोड़ा जल्दी का सेट करें या फिर आप अपने मम्मी-पापा को भी आपको जल्दी उठाने का बोल सकते हैं क्योंकि वे इस काम में कभी नहीं चूकते।
जब दिन की शुरूआत समय पर होती है तो हमारा बाकि का दिन भी काफी ORGANISED बीतता है। थोड़ा व्यायाम कर सकते हैं, हम आगे के दिन की अच्छे से PLANNING कर सकते हैं, समय पर WELL-DRESSED होकर स्कूल पहुंच सकते हैं।
PUNCTUALITY हमारी एकाग्रचित्तता यानि कि फोकस को बढ़ाता है। जब सभी कार्य समय रहते पूरे हो जाते हैं तो हम CONFIDENT महसूस करते हैं, सभी हमारी इस आदत की सराहना भी करते हैं।
तो इसीलिये आवश्यक है कि हम जल्दी ही समय की पाबंदी की यह अच्छी HABIT अपनाना शुरू कर दें तभी जीवन में सफल व अनुशासित बन सकेंगे।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,