ऐसा कहा जाता है कि आप जैसा बीज बोओगे, फल भी आपको वैसा ही मिलेगा जिससे मतलब है कि आप जैसे काम करोगे उसका रिजल्ट भी आपको वैसा ही मिलेगा यानि कि अच्छा काम करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे वहीं गलत काम का नतीजा भी गलत होगा और इसीलिये हम अपनी LIFE में जो कुछ कार्य भी करते हैं वह हमेशा POSITIVE INTENTION से करना चाहिये। जो लोग दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं, मदद करते हैं, कोई छल या बुरी FEELINGSअपने मन में रखकर कोई काम नहीं करते हैं तो इसका RESULT हमेशा अच्छा रहता है और ऐसी HABITहम यदि अपने जीवन में अपना ले तो बहुत आगे जाया जा सकता है।
यह भी सच है कि हम दूसरों के साथ जैसा व्यवहार करते हैं उसी तरह का व्यवहार लोग हमारे साथ करते हैं। इसीलिये यदि हम चाहते हैं कि दूसरे लोग PROBLEMके समय हमारी हेल्प करें तो पहले हमें भी उनके लिये HELPFULबनना होगा। दूसरों की मदद करने के फायदे-
किसी की HELPया भलाई करने से मन में संतुष्टि और खुशी की फीलींग होती है।
मदद करने पर लोग हमें याद रखते हैं सभी पसंद करते हैं, हमारे शत्रु भी दोस्त बन जाते हैं।
दूसरो की मदद करके हम अपने छोटे SIBLINGSके लिये उदाहरण बन सकते हैं, और यही HABIT उनमें भी INCULCATEकर सकते हैं। वे हमसे प्रेरित होते हैं।
खुशी के साथ-साथ कुछ नया भी हमें सीखने को मिलता है।
यह HABITहमें एक बेहतर इंसान बनाती है।
इसीलिये जब भी POSSIBLEहो किसी जरूरतमंद की मदद करें और सभी की भलाई करें। इस सोच को यदि हम सब अपना लेंगे तो समाज को, अपने आसपास की दुनिया को और बेहतर बना पायेंगे।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,