-गीता हमें धर्म को Follow करने का Concept सीखाती है। इससे हम यह सीख ले सकते हैं कि हमें अपने धर्म की, अपनी Responsibilties की हमेशा पालन करनी हैं, उनसे भागना नहीं है। माता-पिता का सम्मान, गुरू का सम्मान, सच बोलना है, मन लगाकर पढ़ाई करनी है, आदि कुछ जिम्मेदारियाँ है, जिनकी हमें पालना करनी है।
– भगवान कृष्ण ने गीता में अपनी कला-कौशल को सुधारने में लगे रहना सीखाया है, ठीक वैसे ही हमें भी हमेशा अपनी Skills को और ज्यादा Improve करने के लिये Continuous Efforts करते रहना है।
– हमें अपना Mental Peace का भी हमेशा ध्यान रखना है, जैसे School में यदि टीचर हमें डांट दे या किसी दोस्त से कहा सुनी हो जाये तो इसे ज्यादा लंबा नहीं खींचना है, इसे Positive Note पर लेते हुये Inner Peace का ध्यान रखते हुये भूल जाना है और भविष्य में ऐसा न हो इसकी सीख लेनी है।
– हमें सभी प्राणियों के प्रति सदभावना की Practice करनी है, जानवरों-पक्षियों को नहीं सताना है, Nature , पेड़-पौधों को नुकसान नहीं पहुँचाना है, माता-पिता, टीचर को Respect करना है।
– हमेशा सच बोलना है, सच्चाई का साथ देना है, जीवन में कोई Tension या Problem हो तो बड़ों से Share करना, अच्छे से Communicate करना है।
– नजर या Focus हमेशा अपने लक्ष्य पर रखना है, Mind को Distractions से दूर रखना है। पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ाई, Mobile, Tablets, Games आदि की लत नहीं लगानी है।
– दुःख सदा नहीं रहता, सुख-दुःख आते-जाते रहते है, हमें सदा चलते रहना है Life के Goals की ओर।
इनके अलावा और भी बहुत सारे Teachings और Lessons है भगवद गीता में जिन्हें Follow कर हम सफल और अर्थपूर्ण जीवन जी सकते है।
It is mandatory to obtain Guru Diksha from Revered Gurudev before performing any Sadhana or taking any other Diksha. Please contact Kailash Siddhashram, Jodhpur through Email , Whatsapp, Phone or Submit Request to obtain consecrated-energized and mantra-sanctified Sadhana material and further guidance,