01 से 06 मार्च तक-सप्ताह आरम्भ में आपके साथ परिवार का सामंजस्य बने रहने से आप के आत्म विश्वास की वापसी होगी। सप्ताह के मध्य दिनों में आपके पारिवारिक माहौल में भी सुधार होगा। सप्ताह का अंतिम भाग आपकी मानसिक स्थिति और घरेलू मुद्दों के लिये अनुकूल नहीं है। साथ ही बच्चों की चिंता आपको दुःख देगी।
07 से 13 मार्च तक – बढ़ते हुए खर्च सप्ताह के आरम्भ में आपकी चिंता बढ़ायेंगे। सप्ताह का मध्य भाग आपके वैवाहिक जीवन के आनंद के लिये उत्कृष्ट रहेगा। सप्ताह के अंतिम भाग में आपको कुछ निराशा का अनुभव होगा क्योंकि महत्त्वपूर्ण कार्यों में आपको निराशा और विफलता की प्राप्ति हो सकती है। भावनात्मक संबंधों में बाधाये आने से आप स्वयं को चिड़चिड़ा महसूस करेंगे। आप सर्व विजयश्री युक्त चौसठ शक्ति दीक्षा ग्रहण करें। दीक्षा न्यौछावर 1500/-
14 से 20 मार्च – सप्ताह की शुरूआत में कार्यक्षेत्र में आपको अपनी प्रगति या पदोन्नति से जुड़ी कोई खबर प्राप्त हो सकती है। सप्ताह के मध्य में व्यापार में अधिक वित्तीय लाभ की उम्मीद बन रही है। सप्ताहांत के कुछ दिन आपकी प्रसन्नता के लिये अनुकूल नहीं रहेंगे।
21 से 31 मार्च – सप्ताह की शुरूआत में आपकी मानसिक स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी। बेहतर होगा कि आप किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में शामिल न हों। मध्य में आपका आत्म विश्वास फिर से उच्च होगा। सप्ताह के अंत के समय में आपके घर में प्यार, खुशी, शांति, सद्भाव और आर्थिक समृद्धि का माहौल रहेगा।
तिथियाः 14, 19, 21, 24
01 से 06 मार्च तक –सप्ताह के आरम्भ का समय आपके संतोषजनक और कार्य कुशलता के लिये शुभ नहीं रहेगा। सप्ताह का मध्य भाग धन आगमन के पक्ष से बेहद फायदेमंद रहेगा। सप्ताह का शेष भाग कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का सहयोग पाने के लिय अनुकूल है।
07 से 13 मार्च तक-सप्ताह के आरम्भ में कार्यों में अवांछित अवरोध आने के कारण कार्यसिद्धि नहीं हो पायेंगे। सप्ताह के मध्य भाग में संकेत मिल रहा है कि आप विश्वास के साथ शत्रुओं और खर्चों से निपटेंगे। सप्ताह के अंतिम भाग में आप ऊर्जा शक्ति और व्ययों को परिवार के कल्याण की दिशा में प्रयोग करेंगे।
14 से 20 मार्च-सप्ताह की शुरूआत में आपको अपने पैतृक स्थान और माँ के साथ जुड़ाव रहेगा। इस समय आपको कुछ मानसिक तनाव भी होगा। सप्ताह के मध्य में भाग्य का सहयोग मिलने से आय प्राप्ति के लिये शुभ रहेगा तथा स्वास्थ्य समस्याओं, मुकदमेबाजी और ऋण से संबंधित मुद्दो को सुलझाने में पैसा खर्च करेंगे।
21 से 31 मार्च- सप्ताह की शुरूआत में संकेतों के अनुसार आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, ऋण, और मुकद्मेबाजी से संबंधित मुद्दों को सुलझाने में पैसा खर्च करेंगे। अचानक से आपके खर्च बढ़ सकते है, और आप किसी यात्रा पर जायेंगे। मध्य भाग में आत्मविश्वास कुछ कम रहेगा। आपकी आय में वृद्धि में रूकावट आयेंगी। आप अपने व्यवसाय व पाटर्नर पर पूरा ध्यान दें अन्यथा आपके व्यवसाय में भारी नुकसान होने की संभावना है। आप सर्वसुख ऐश्वर्य प्राप्ति महातारा दीक्षा ग्रहण करें। दीक्षा न्यौ. 1800/-
तिथियाः 02, 07, 11, 20
01 से 06 मार्च तक –सप्ताह की शुरूआत का समय वरिष्ठ पदों पर स्थित लोगों के साथ संबंधो को विकसित करने के लिये यह अच्छा है। शेयर बाजार में निवेश करने के लिये आप उत्साहित रहेंगे। सप्ताह के मध्य में आपको सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा, सप्ताह के शेष भाग में आप दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने का प्रयास करेंगे।
07 से 13 मार्च तक-सप्ताह आरम्भ में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि और भाग्य का सहयोग प्राप्त होने के प्रबल संकेत प्राप्त हो रहे है। सप्ताह मध्य में आपका व्यापार बढ़ेगा और आपको सभी महत्त्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी। सप्ताह का शेष भाग आय और लाभ के स्त्रोतों के पक्ष से फायदेंमंद रहेगा।
14 से 20 मार्च-सप्ताह आरम्भ में आपके मन पर अतिरिक्त दबाव घरेलू सुखों में कमी और पारिवारिक सदस्यों में आपसी स्नेह की कमी रहेगी। माँ और जीवनसाथी के मध्य संबंध उत्कृष्ट रहेंगे। सप्ताह के मध्य में वित्तीय स्थिति प्रबल, मानसिक शांति और परिवार में सद्भाव की बेहतर संभावनाएं नहीं रहेगी। आप रति अनंग लावण्यता परिपूर्ण दीक्षा ग्रहण करें। दीक्षा न्यौछावर 2100/-
21 से 31 मार्च- सप्ताह के शुरूआत में आपकी सामाजिक गतिविधियां अपने उच्च स्तर पर होंगी। सामाजिक संबंधो के बेहतर होने से आपकी कार्य कुशलता में भी सुधार होगा। यह पूरा सप्ताह आपकी वित्तीय स्थिति के लिये अनुकूल रहेगा। सप्ताह के मध्य में आप मानसिक दबाव और तनाव का अनुभव करेंगे, सप्ताह के शेष भाग में आप थोड़ी राहत महसूस करेंगे।
तिथियाः 01, 20, 26, 29
01 से 06 मार्च तक- सप्ताह आरम्भ की अवधि जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से धन अर्जित करने के लिये फायदेमंद साबित होगी। सप्ताह के मध्य दिनों में मन की अशांति, वित्तीय घाटे और मानसिक तनाव होने का संकेत मिल रहा है। सप्ताह का अंतिम भाग भाग्योदय के लिये श्रेष्ठ रहेगा।
07 से 13 मार्च तक-सप्ताह आरम्भ में आप अधिक आक्रामक रहेंगे। सप्ताह के मध्य दिनों में संकेत मिल रहे हैं कि आपको कुछ घरेलू मुद्दों की वजह से मानसिक अशांति परेशान कर सकती है। सप्ताह के शेष भाग में आपको कुछ पेट संबंधी विकार हो सकते हैं। आप सर्वसुख ऐश्वर्य प्राप्ति महातारा दीक्षा ग्रहण करें, जिससे आप शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। दीक्षा न्यौ. 1800/-
14 से 20 मार्च- सप्ताह के शुरू में साझेदारों से भी सम्बन्ध बेहतर रहेंगे। वैवाहिक जीवन में आनंद बेहद रोमांचक स्तर पर रहेगा। सप्ताह के मध्य के दिन आपके स्वास्थ्य और मन की स्थिति के लिये अशुभ है, कार्यों को आत्मविश्वास के साथ करें। सप्ताह के अंतिम भाग में आपकी स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। स्वयं में स्फूर्ति लाने के लिये आप जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जायेंगे।
21 से 31 मार्च-सप्ताह की शुरूआत में कार्य स्थिति में सुधार होने पर भी यह समय सेहत और मानसिक स्थिति के लिये शुभ नहीं है। कार्य को विश्वास के साथ करना होगा। सप्ताह के मध्य भाग में स्थिति में सुधार होगा। आप अभी तक जो भी निवेश किये है, उसमें आशातीत लाभ की स्थिति बनेगी। कार्यक्षेत्र या घरेलू कार्यों में मेहनत करनी पड़ सकती है। सप्ताह के शेष दिनों में आपके धन और आय में बढ़ोतरी होगी।
तिथियाः 01, 20, 25, 31
01 से 06 मार्च तक-सप्ताह की शुरूआत में आपके मन में कुछ कड़वाहट रहेगी। सप्ताह मध्य की अवधि आपकी शिक्षा, भावनात्मक संबंधो, संतान के स्वास्थ्य और प्रसन्नता के लिये विशेष शुभ रहेगी। सप्ताह के अंत की अवधि में आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते है।
07 से 13 मार्च तक- सप्ताह की शुरूआत आपकी प्रसन्नता और कार्य सिद्धियों के लिये शुभ नहीं है। आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है। आपके परिवार में कुछ अवांछित बाधाएं आ सकती हैं। सप्ताह के मध्य की अवधि आपके पारिवारिक जीवन और पिता के साथ संबंधों के लिये अनुकूल रहेगा। सप्ताह का अंतिम भाग आपके कार्यों और प्रगति के लिये बेहद अनुकूल है।
14 से 20 मार्च-सप्ताह की शुरूआत आपके स्वास्थ्य, खुशी, आत्म विश्वास और धैर्य के लिये अनुकूल नहीं है। महत्त्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करना मुश्किल होगा क्योंकि कार्यों में अवांछित बाधायें आ सकती हैं। सप्ताह के अंत में आपको आश्चर्यजनक रूप से परिवार का समर्थन प्राप्त होगा और आप एक सफल व्यक्ति के रूप में उभरेंगे। आप सर्व विजयश्री युक्त चौसठ शक्ति दीक्षा ग्रहण करें। दीक्षा न्यौछावर 1500/-
21 से 31 मार्च-सप्ताह की शुरूआत में संकेत मिल रहे हैं कि इस समय आपके परिवार में आपसी लगाव और धन संचय में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अंतिम भाग में संपत्ति से संबंधित मामलों में लाभ होगा।
तिथियाः 07, 12, 24, 28
01 से 06 मार्च तक- सप्ताह के आरम्भ में सेहत में कमी का सामना करना पड़ेगा। आप में प्रसन्नता कम रहेगी। कुछ शत्रु अनावश्यक तनाव पैदा कर सकते हैं। कानूनी मुद्दे सहजता से हल नहीं होंगे। ऋण से संबंधित विषयों में तनाव होने के संकेत मिल रहे है। बीमारियां होने की संभावनायें आपकी चिंता बढ़ायेंगी। सप्ताह की मध्य अवधि में वैवाहिक जीवन में अच्छी अनुकूलता रहेगी। परन्तु सप्ताह के शेष दिनों में महत्त्वपूर्ण कार्यों में असफलता के कारण हताशा और निराशा का अनुभव हो सकता है। आप रति अनंग लावण्यता परिपूर्ण दीक्षा ग्रहण करें, जिससे अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा। दीक्षा न्यौछावर 2100/-
07 से 13 मार्च तक- सप्ताह के आरम्भ में आपके कार्यों में प्रगति के संकेत बन रहे हैं। आप अधिकारियों और कार्यस्थल पर सहयोगियों से सहयोग की उम्मीद कर सकते है। सप्ताह के मध्य भाग में आपकी आय में वृद्धि होगी। अंतिम भाग में स्वास्थ्य, प्रसन्नता, मानसिक स्थिति और वित्तीय स्थिति में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं।
14 से 20 मार्च-सप्ताह आरम्भ में संकेत मिल रहे हैं कि पारिवारिक दायित्वों का आप कुशलता से निर्वाह करेंगे। सप्ताह के शेष दिन में अपने वाहन और घर के रख-रखाव पर धन खर्च करना पड़ सकता है। लेकिन कुछ मानसिक परेशानियों के रहते खुश नहीं रहेंगे।
21 से 31 मार्च- सप्ताह के शुरू में संकेत मिल रहे हैं कि आपको अपने पैतृक स्थान पर जाने के संयोग बन सकते हैं, आप अपना कार्य स्वयं के बलबूते पर पूर्ण करने का प्रयास करें। सप्ताह के शेष दिन हर दृष्टि से शुभ है।
तिथियाः 02, 11, 24, 28
01 से 06 मार्च तक-सप्ताह के आरम्भ की अवधि में अपनी ऊर्जा और ध्यान विशेष रूप से आय बढ़ाने में लगायेंगे। सप्ताह के मध्य की अवधि वित्तीय लाभ के लिये अत्यंत शुभ रहेगी। इससे आपके परिवार की समृद्धि में वृद्धि होगी। सप्ताह की शेष अवधि समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिये अनुकूल है।
07 से 13 मार्च तक- सप्ताह की शुरूआत में आप एक बहुत अच्छे सलाहकार के रूप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करेंगे। भावनात्मक सम्बन्धों के लिये यह समय अच्छा रहेगा। सप्ताह के मध्य का समय शत्रु, मुकदमें बाजी और ऋण से संबंधित मुद्दों से निपटने में अत्यधिक लाभकारी रहेगा। सप्ताह के शेष दिन दांपत्य जीवन में तारतम्य बनाये रखने के लिये अच्छे रहेंगे।
14 से 20 मार्च- सप्ताह के आरम्भ में यात्राओं पर जाने की संभावनाये बन रही हैं। इससे वर्तमान में बने तनाव पर काबू पाने में आप सफल रहेंगे। सप्ताह का मध्य भाग पदोन्नति की संभावनाओं का संकेत दे रहा है। सप्ताह के शेष दिनों में लाभ औसत स्तर के रहेंगे।
21 से 31 मार्च- सप्ताह के शुरू में आप अपने परिवार व व्यवसाय को लेकर चिन्तित रहेंगे। सप्ताह के मध्य दिनों में वित्तीय घाटा, ऊर्जा और धन का अनावश्यक व्यय हो सकता है। इसके अतिरिक्त इस समय में आपको बिना किसी भी गलती के अपमान का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के अंतिम भाग में सुस्ती, थकान, शारीरिक कमजोरी, आत्म विश्वास और ऊर्जा की कमी हो सकती है। आप सर्व विजयश्री युक्त चौसठ शक्ति दीक्षा ग्रहण करें, जिससे आपकी परिस्थितियां अनुकूल बनेगी। दीक्षा न्यौ. 1500/-
तिथियाः 04, 12, 16, 25
01 से 06 मार्च तक-सप्ताह शुरूआत के दिनों में आप अपने आत्म विश्वास और कार्य प्रगति से संतुष्ट रहेंगे। पेशेवर जीवन में आपकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। मध्य दिनों में धन आगमन और इच्छा पूर्ति में उत्तम रहेगा परन्तु सेहत के पक्ष से समय औसत स्तर का होगा। सप्ताह के शेष दिन स्वास्थ्य, खुशी, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, मानसिक शांति, धैर्य और आत्म विश्वास में कमी के संकेत दे रहे हैं।
07 से 13 मार्च तक- सप्ताह आरम्भ में अचानक से वित्तीय लाभ, परिवार में सामंजस्य, लाभ, कार्य क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ खुशी, आत्म विश्वास और भाग्य का पक्ष लेकर आयेगा। सप्ताह का मध्य भाग सामाजिक गतिविधियों के लिये शुभ प्रतीत हो रहा है, सप्ताह के शेष दिन में माँ के खराब स्वास्थ्य की वजह से चिंतित और परेशान रहेंगे।
14 से 20 मार्च- सप्ताह की शुरूआत में शत्रु, ऋण और रोग से संबंधित मुद्दों को हल करने से परेशान रहेंगे। योजनाओं को क्रियान्वित करने में आप व्यस्त रहेंगे। परन्तु ऐसी योजनायें सफल नहीं हो पायेंगी। मध्य दिनों में आपको कुछ मुद्दों में असफलता मिल सकती है। सप्ताह का शेष भाग अधिक निराशाजनक रहेगा, आप सर्वसुख ऐश्वर्य प्राप्ति महातारा दीक्षा ग्रहण करें, जिससे आपके सभी कार्य सफल हो सकेंगे। दीक्षा न्यौ. 1800/-
21 से 31 मार्च- सप्ताह के शुरू का समय अधिक निराशाजनक रहेगा, सप्ताह का मध्य भाग देवी काली की पूजा के लिये शुभ है। इस समय भाग्य का सहयोग आपके साथ रहेगा। यह समय ग्रहों की स्थिति के कारण उपाय करने के लिये विशेष अनुकूल है।
तिथियाः 03, 07, 26, 30
01 से 06 मार्च तक- सप्ताह की शुरूआत में आप अपने जीवन साथी की सेहत से चिंतित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में छवि खोने का डर रहेगा, कौशल और मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिये आवश्यक कदम उठायेंगे। सुनियोजित तरीके से कार्य करेंगे फिर भी आपके कार्यों में बाधाएं आयेंगी। जीवनसाथी का विशेष समर्थन प्राप्त होगा। आप रति अनंग लावण्यता परिपूर्ण दीक्षा ग्रहण करें, जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होगी। दीक्षा न्यौछावर 2100/-
07 से 13 मार्च तक- सप्ताह की शुरूआत का समय आपकी माँ ओर जीवन साथी के मध्य अच्छा सामंजस्य रहने के संकेत दे रहा है। जीवनसाथी का समर्थन आपके लिये संतोषजनक रहेगा, फिर भी अवांछित बाधाओं से आपके मन की शांति खो सकती है। शेष दिन व्यय, ऋण, रोग और कानूनी विवादों से निपटनें में जायेंगे।
14 से 20 मार्च-सप्ताह के शुरूआत की परिस्थितियां विपरीत बनी हुई है, नए उद्यम शुरू करने के लिये समय अनुकूल नहीं है। सप्ताह का मध्य भाग व्यवसायिक यात्राओं और धार्मिक कार्यों के लिये अनुकूल रहेगा। सप्ताह का अंतिम भाग कार्यों के लिये उत्तम बना हुआ है। आपके उत्कृष्ट कार्यों के लिये उत्तम बना हुआ है। आपके उत्कृष्ट कार्यों के कारण उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।
21 से 31 मार्च- सप्ताह आरम्भ में आपके व्यापार में वृद्धि होगी। सप्ताह का अंतिम भाग महत्त्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिये अनुकूल नहीं हैं। आप इस समय निवेश करने से बचे तथा अपने कर्मचारियों पर ध्यान रखे अन्यथा आपको व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है।
तिथियाः 01, 08, 16, 28
01 से 06 मार्च तक- सप्ताह की शुरूआत का समय लाभकारी यात्रा पर जाने के लिये शुभ है। भाइयों का समर्थन प्राप्त होने में भाग्य की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहेगी। सप्ताह के मध्य का भाग व्यावसायिक पक्ष से उन्नति के लिये शुभ रहेगा।
07 से 13 मार्च तक- सप्ताह की शुरूआत आपके व्यक्तित्व विकास, प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये अत्यंत शुभ साबित होगी। सप्ताह के मध्य में घर में शांति और सौहार्द का वातावरण रहेगा और पारिवारिक जीवन में प्रगति के शुभ संकेत मिल रहे हैं। सप्ताह के शेष भाग में कार्यक्षेत्र की गतिविधियाँ में सुधार व प्रगति भी होगी।
14 से 20 मार्च-सप्ताह की शुरूआत में आपको संतान और स्वास्थ्य से संबंधित चिंता जो परेशान कर रही थी, उनसे आपको राहत मिलेगी। सप्ताह के मध्य दिनों में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी, कम ऊर्जा, कम आत्म विश्वास, उत्साह कम और शत्रु अधिक प्रबल रहेंगे। ऋण और कानूनी मुद्दे व्यर्थ के दबाव का कारण बन सकते है। अंतिम भाग में वैवाहिक आनंद प्राप्ति की उम्मीद बन रही है।
21 से 31 मार्च- सप्ताह आरम्भ में वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। मध्य दिनों में आपके स्वास्थ्य, खुशी, आत्म विश्वास और धैर्य के लिये बहुत बुरा रह सकता है। ग्रह स्थिति असहनीय निराशा और हताशा पूर्ण बनी हुई है। शेष दिन माता-पिता की सेहत और ससुराल पक्ष के लिये अनुकूल नहीं रहेंगे। आप सर्व विजयश्री युक्त चौसठ शक्ति दीक्षा ग्रहण करें। जिससे ग्रहों की अनुकूलता बनी रहेगी। दीक्षा न्यौ. 1500/-
तिथियाः 01, 04, 06, 24
01 से 06 मार्च तक- सप्ताह आरम्भ के समय में आप अपने जीवन साथी पर बहुत अधिक धन खर्च करेंगे। संक्षेप में पूरे सप्ताह गृहस्थ जीवन में आपसी अनुकूलता में वृद्धि होगी। सप्ताह का मध्य भाग आपके स्वास्थ्य, खुशी, और आत्मविश्वास के लिये शुभ नहीं है। आपको महत्त्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में बाधाएं आ सकती है। सप्ताह का शेष भाग में आपको यात्राएं करने के लिये अवसर प्राप्त होंगे। आप सर्वसुख ऐश्वर्य प्राप्ति महातारा दीक्षा ग्रहण करें, जिससे जीवन में सुस्थितियां का विस्तार होगा। दीक्षा न्यौ. 1800/-
07 से 13 मार्च तक-सप्ताह की शुरूआत में आपकी आय और व्यवसाय में वृद्धि होगी। सरकार के समर्थन से आय क्षेत्रों से स्थिर लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आप पर अधिक मानसिक तनाव, अनावश्यक व्यय, निराशा और हताशा की स्थिति हो सकती है। सप्ताह का अंतिम भाग प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य की प्राप्ति, रोग प्रतिरक्षा और व्यक्तित्व के विकास में वृद्धि के लिये पूरी तरह से अनुकूल है।
14 से 20 मार्च- सप्ताह के आरम्भ की अवधि सामाजिक गतिविधियां के लिये शुभ रहेंगी। ये गतिविधियां आपको शत्रुओं और कानूनी मुद्दों पर विजय प्राप्त करने में सहयोग देंगी। अंतिम भाग संकेत दे रहा है कि आप जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में निवेश, मनोरंजन और प्रेम संबंध पर धन खर्च करेंगे।
21 से 31 मार्च-सप्ताह भर आपका स्वास्थ्य सही रहेगा और आत्मविश्वास भी नीचे नहीं आयेगा। सप्ताह के मध्य में आप अपने खर्च और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रबंधन की योजना बना सकते हैं।
तिथियाः 02, 06, 09, 31
01 से 06 मार्च तक-सप्ताह के शुरूआत में संकेत मिल रहे हैं कि आप जन कल्याण की गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे। योजनाओं पर कार्य करने के लिये सप्ताह की मध्य अवधि का प्रयोग किया जा सकता है। सप्ताह के मध्य में धन के प्रवाह में कुछ रूकावटों के कारण आपको मानसिक तनाव होगा। सप्ताहांत के दिनों में आपको स्वास्थ्य और बच्चो की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना होगा।
07 से 13 मार्च तक-सप्ताह के शुरूआत में आपके वैवाहिक जीवन के आनंद, प्रेम में वृद्धि, आपसी सद्भाव और पारिवारिक शांति में सुधार होगा। सप्ताह के मध्य समय में आपको मानसिक अशांति के कारण हताशा और निराशा का अनुभव होगा। आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। सप्ताहांत दिनों में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
14 से 20 मार्च- सप्ताह की शुरूआत में वित्तीय लाभ, आय के नए स्त्रोतों के सृजन की संभावना बन रही है। आपकी सेहत कमजोर रहेगी। सप्ताह के मध्य में महत्त्वपूर्ण कार्यों में विफलता से आपका आत्म विश्वास प्रभावित होगा। साथ ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद उत्पन्न होगा। आप अपने जीवन में आ रही प्रतिकूल परिस्थितियों के के निवारण के लिये रति अनंग लावण्यता परिपूर्ण दीक्षा ग्रहण करें। दीक्षा न्यौ. 2100/-
21 से 31 मार्च-इस सप्ताह आपकी सारी ऊर्जा परिवार में समृद्धि, प्रगति और एकता को बनाये रखने में रहेगी। सप्ताह मध्य में परिवार के सदस्यों का समर्थन आपको धन संचय करने में मदद करेगा। आपका स्वास्थ्य सप्ताह भर पूरी तरह से ठीक रहेगा।
तिथियाः 04, 08,10, 29